रतनपुर

ट्रांसपोर्ट ऑफिस में गिरोह बनाकर डकैती की घटना, प्राणघातक हमला कर लुटे हजारों रुपए….3 आरोपी गिरफ्तार 4 फरार

रमेश राजपूत

रतनपुर – आशीष रोड लाईस मदनपुर के इंचार्ज उपेन्द्र यादव पिता तनेश्वर यादव उम्र 32 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 अप्रैल की रात लगभग 9.00-10.00 बजे के आसपास आफीस में केशियर मनोज पांडेय के साथ हिसाब किताब कर रहे थे कि उसी बीच विक्कू रावत निवासी रतनपुर , चिंटू कोशले निवासी मदनपुर, मनोज निवासी सिधरी , सोमेश पाठक निवासी सिंघरी, मानेद्र कमलसेन निवासी मदनपुर , जितेन्द्र केवट निवासी सिधरी . बाल मुकुद निवासी मदनपुर के अपने अन्य साथियो के साथ हाथ में लोहे का रॉड डंडा लिये हुये ऑफिस में घुस गये

और पैसा निकाल कहते हुए अश्लील गालीया देते धमकाते सभी आरोपीयो द्वारा हत्या करने के नीयत से ऑफिस स्टाफ ड्राइवर धर्मेन्द्र के सिर को मार दिये जो बेहोस होकर जमीन पर गिर गया आहत का सिंर में प्राण घातक चोटे आयी है तथा प्रार्थी एवं केशियर को ताबड़तोड मारपीट करते हुए टेबल कांउटर में रखे 46000 रू को लूट लिये और रिपोर्ट करोगे जो जान से मार देगें कहते हुए सभी रोड क्रॉस कर चले गये । रिपोर्ट पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुचकर 03 आरोपी विक्कू रावत, मानेद्र कमलसेन, सोमेश पाठक को मौके से हिरासत में लिया गया

जिनसे पूछताछ करने पर 1 आरोपी विक्कू रावत के कब्जे से लूट रकम 14000 रू , मानेद्र कमलसेन के कब्जे से लोहे का रॉड , सोमेश पाठक के कब्जे से लोहे का रॉड को जप्त किया गया हैं । अन्य 4 आरोपी चिंटू कोशले निवासी मदनपुर, मनोज निवासी मदनपुर ,जितेंद्र केवट निवासी सिंघरी बालमुकुंद साहू निवासी मदनपुर एवं अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार हैं जिनकी पतासाजी जारी है पकड़े गए आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायालय में पेश किया जाएगा। सम्पूर्ण कार्यवाही में रतनपुर पुलिस के साथ एंटी साईबर क्राइम यूनिट बिलासपुर का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
दुकान में टिन काटकर चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार...चोरी का सामान खरीदने वाला भी चढ़ा हत्थे, कांग्रेस की कथनी और करनी सब कुछ कर रही साबित...भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने किया तीखा प्रहार, पचपेड़ी:- गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार... खेत में लगाए गए करंट से 10 वर्षीय मासूम की... सीपत: राशन दुकान का टूटा ताला...अज्ञात चोरों ने शक्कर, नमक और चावल सहित 80 हजार का सामान किया पार, सीपत : फिर एक सरपंच से गाली-गलौच और मारपीट की घटना...पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मामला कोटा: बुजुर्ग आदिवासी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पर आरोप...पुलिस तलाश ... 10 साल की बच्ची के जीवन में रौशनी की नई किरण...सिम्स के चिकित्सकों ने जन्मजात मोतियाबिंद का किया सफल... पचपेड़ी : अज्ञात कारणों से दो युवकों ने की आत्महत्या.. एक घर में तो दूसरे की खेत के पास खंभे में झूल... भूपेश के पुत्र मोह में कांग्रेस सड़कों पर, भाजपा ने किया कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश :- अमर अग्रवाल बिलासपुर : नकली होने के संदेह में बाहरी खोवा और पनीर जब्त...औषधि प्रशासन विभाग ने की छापेमारी,