
रमेश राजपूत
बिलासपुर – आदर्श आचार संहिता लागू होने एवं निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(भापुसे) के निर्देश पर जिले में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लाखों रुपए नगद और डायमंड, सोने, चांदी सहित कपड़े पकड़े जा रहे है।
इसी क्रम में थाना सिविल लाइन द्वारा सत्यम चौक के पास आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया था थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में सत्यम चौक में चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन से 5 लाख 95000 रुपये नगद मिला उक्त रकम के संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर 5 लाख 95000 रुपये को विधिवत जप्त किया गया।
वही तोरवा थाना पुलिस द्वारा टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वाहन में अवैध रूप से कुर्ता ,पायजामा, शर्ट, टी शर्ट तथा अन्य कपड़े पाये जाने एवं मौके पर वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं होना पाये जाने से कुल कीमती 130000 रूपये को जप्त किया है।