
डेस्क
इस वर्ष श्री गुरु नानक देव जी महाराज का पावन 550 वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। इस कारण पूरे वर्ष भर देशभर के सिख समाज द्वारा विविध आयोजन किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में आगामी 22 सितंबर को उड़ीसा के संबलपुर से ऐतिहासिक यात्रा निकाली जाएगी।
विश्व भाईचारा वर्ष 2019 थीम साथ संबलपुर से निकलने वाली है यात्रा विभिन्न शहरों का भ्रमण करते हुए 26 सितंबर को बिलासपुर पहुंचेगी। जहां इसका स्वागत किया जाएगा और बिलासपुर में भी कई कार्यक्रम होंगे। इस संबंध में बिलासपुर दयालबंद गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी, संबलपुर गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी, शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर, रायगढ़ गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ,ब्रजराजनगर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सदस्यों पदाधिकारियों की एक अहम बैठक ली गई जिसमें यात्रा को सफल बनाने और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी अमृतसर की ओर से छत्तीसगढ़ सिख मिशन के प्रमुख सरदार गुरमीत सिंह सैनी, दयालबंद गुरुद्वारा के प्रबंध प्रधान अमरजीत सिंह दुआ ,गोड़पारा गुरुद्वारा के प्रधान सरदार रणजीत सिंह कस्तूरिया, 27 खोली गुरुद्वारा के प्रधान सरदार विक्रम सिंह, यदुनंदन नगर गुरुद्वारा के प्रधान दिलदार सिंह, जोगिंदर सिंह गंभी,र सुरजीत सिंह तखतपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह हुरा सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए, जिन्होंने आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए रूपरेखा तय की।