सत्याग्रह डेस्क
सोमवार सुबह तखतपुर के ग्राम पूरा में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पूरा के आश्रित ग्राम छीरहा के ग्रामीणों ने सुबह-सुबह खेत में एक युवक की लाश देखी। लोगों ने उसकी पहचान करने की कोशिश की लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं पाया ।जिसके बाद कोटवार की मदद से तखतपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक के संबंध में जानकारी जुटाने लगी। तो पता चला मृतक का नाम कालीचरण था जो पास के ही ठाकुर कापा गांव का निवासी था ।
आखिर कालीचरण यहां तक कैसे पहुंचा और उसकी हत्या हुई या फिर किसी और किस वजह से उसकी मौत हुई है पुलिस यह जानना चाहती है । शुरुआत में ऐसा कोई सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है इसलिए पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है । पुलिस का मानना है कि यह हत्या का मामला भी हो सकता है। फिलहाल इस ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस अंधेरे में सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है।