
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले में एसएसटी टीम ने आज 1.72 लाख रुपए से ज्यादा की संदिग्ध रकम ले जाते हुए जब्त की है। शहर के महाराणा प्रताप चौक और गुरुनानक चौक की टीमों ने यह बरामदगी की है। महाराणा चौक से दिनेश प्रसाद से 1 लाख 2 हजार 400 रुपए और गुरुनानक चौक में अमित नैथानी से 74,250 रुपए जब्त किए गए।
संबंधितों ने इन रुपयों का कोई सबूत अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये । इसलिए रकम जब्त कर ली गई है। व्यय लेखा के नोडल अधिकारी ने बताया कि प्रभावी कार्रवाई के लिए कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर आज सरकंडा बहतराई चेक पोस्ट को चिल्हाटी और गुरुनानक चेक पोस्ट को देवरीखुर्द में शिफ्ट किया गया है।