
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – ऑटोमेटिक कार वॉश मशीन की कंपनी का मालिक बन कर ठगी करने वाले आरोपी को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश में दबिश देकर पकड़ा है मिली जानकारी के अनुसार तारबाहर थाना क्षेत्र निवासी निशांत भानूशाली ने अगस्त 2022 माह में अपने साथ 6 लाख 65 हजार रुपए ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जहाँ उन्होंने बताया था कि उन्होंने ऑटोमेटिक कार वॉश मशीन लेने के लिए ऑनलाइन सर्च किया था। जहाँ से मिले मोबाइल नंबर में प्रार्थी की बात गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश निवासी संग्राम कुमार महापात्रा से हुई। बता चीत में आरोपी ने नोएडा ऑटोमेटिक कार वॉश मशीन बनाने वाली कंपनी का ऑनर बनकर प्रार्थी को अपने झांसे में लिया और उससे 6 लाख 65 हजार रुपए वसूल लिए। जब तय हुए समय में प्रार्थी को मशीन की डिलीवरी नही हुई थी। उन्हे अपने साथ ठगी का ऐहसास हुआ। जिसकी शिकायत उन्होंने तारबाहर थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी इसी बीच एसीसीयू की टीम और साइबर यूनिट के संयुक्त प्रयास से आरोपी के ठिकाने का पता चला जहां तारबाहर पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने दिल्ली में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है वही आरोपी के कब्जे से पुलिस ने ठगी के 4 लाख रुपए बरामद किए हैं। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक सउनि भरत चंद्रवंशी, राहुल, संदीप शर्मा, एमडी अली का योगदान रहा ।