
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – थाना अकलतरा पुलिस को दिनांक 13.11.2023 को मुखीबर सूचना मिली कि ग्राम सांकर खैरवार मोहल्ला कुटरहा तालाब रोड के पास में एवम पुराना छात्रावास परिसर के आस पास अकलतरा में कुछ लोग रूपयें पैसा का दांव लगाकर, काट पत्ती नामक जुआ खेल रहें है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी (01) विनोद कुमार कोशले निवासी सोनादुला (02) हसन कुमार टाण्डे निवासी सोनादुला (03) देवचरण भारद्वाज निवासी सोनादुला (04) गजेन्द्र सत्यम निवासी सांकर (05) संतोष खैरवार निवासी सोनादुला (06) गिरजाशंकर सोनवानी निवासी सोनादुला (07) संजय सिंह निवासी अकलतरा (08) जितेंद्र सिंह निवासी अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा काट पत्ती नामक जुआ खेलते पाया गया। आरोपियों के कब्जे से जुमला नगदी रकम 9470/रूपया एवं 52 पत्ती तास को बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 578/2023 एवम 580/2023 धारा 3 (2) जुआ अधिनियम कायम कर विधिवत् गिरफ्तार कर धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेद अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरी. तुलसिंह पट्टावी, उप निरी.लालन पटेल, ASI अरुण सिंह, आरक्षक राघवेन्द्र घृतलहरे, ओम प्रकाश डहरिया, शेष नारायण साहू का सराहनीय योगदान रहा।