मल्हार

अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मल्हार चौकी क्षेत्र की घटना

उदय सिंह

मल्हार – मल्हार चौकी क्षेत्र के मल्हार वार्ड क्रमांक 10 में शाम 6 बजे के आसपास युवक ने अपने ही घर में पंखे के सहारे साड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मल्हार वार्ड क्र.10 में रहने वाले सुराजू केवर्त ने मल्हार पुलिस को फोन कर सूचना दी की उसके छोटे भाई सरजू केवर्त पिता स्व. दानू केवर्त उम्र 27 वर्ष अपने रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जिसके बाद मल्हार चौकी प्रभारी विष्णु यादव अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे।

वहीपूछताछ में परिजनों ने बताया की मृतक युवक सुरजू केवर्त हैदराबाद में रहकर ड्राईवर का काम करता था जो पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान करने अपने घर मल्हार आया हुआ था। जो बुधवार दोपहर खाना खाने के बाद अपने रूम के दरवाजे को अंदर से बंदकर कर सो गया। वही घर के अन्य परिजन अपने अपने काम में लग गए जब मृतक के बड़े भाई सुराजू केवर्त खेत से 5,30 के आसपास वापस घर आया तब देखा की सरजू अभी तक सो कर नही उठा है

जिसके बाद 20 मिनट तक बाहर से दरवाजा खोलने आवाज लगाते रहे जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तब मृतक के बड़े भाई ने दरवाजा के अंदर कुंडी को हाथ से खोल अंदर जाकर देखा तो हतप्रत रह गए। उन्होंने देखा की उसके छोटा भाई सीलिंग फैन के कुंडी में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर झूल रहा है। जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगो को इसकी जानकारी दी। वही मल्हार पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
कलेक्टर ने आदिवासी बहुल ग्रामों का किया सघन दौरा... शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन वितरण और आवास जैसी मूलभू... पचपेड़ी:- अवैध रेत चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई... 10 जब्त वाहन के अज्ञात मालिक-चालकों पर एफआईआर दर्ज... जमीन विवाद में बाप- बेटे ने मिलकर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट....कुल्हाड़ी और लाठी से किया हमला, गंदी नियत से घर मे घुसे आरोपियों ने महिला को उतारा मौत के घाट...साड़ी से घोंटा गला, बिलासपुर पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान... अवैध शराब बनाकर कमाएं 50 लाख की संपत्ति होगी जब्त, पर्यटन स्थल कोरी डेम में लूटपाट....फरार दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बिलासपुर:- खुरदुर में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा...जमीन विवाद में छोटी बहन के बेटे ने ही ली थी... POLICE TRANSFER:- एसपी ने 31 पुलिस कर्मियों का किया तबादला...भेजे गए दूसरे थाने,चौकी जिले में फिर एक हत्या....गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद बना मौत की वजह.... दो आरोपियों पर हत्या का मामल... चरित्र शंका में युवक की पीट-पीटकर हत्या.... चकरभाठा पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार,