
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में अपने घर के आंगन में धान की रखवाली करने सोई महिला की इज्ज़त लूटनी की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपनी सास के साथ धान की रखवाली करने आंगन में सोयी थी की रात्रि करीबन 11:30 बजे हरिराम केंवट पीछे से बुरी नियत से आकर महिला के साथ सो गया और छेड़छाड़ करने लगा, जिस पर पीड़िता चिल्लाई तो वह भाग गया। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध दर्ज कर आरोपी हरिराम केवट निवासी कल्याणपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक टी.एस.पटटावी उप निरी.लालन पटेल, म.प्र.आर. अनिता पाटले, आरक्षक अजय भानू, बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।