बिलासपुर

जिला पंचायत भवन में लगी आग मामले में लीपापोती के बाद अब डैमेज कंट्रोल पर जोर

15 करोड़ की फाईल जल कर खाक होने से संबंधित समाचार सही नहीं है

उदय सिंह

जिला पंचायत भवन में लगी भीषण आग के मामले में गठित टीम ने केवल एक दो लोगों से पूछताछ कर ही औपचारिकता पूरी कर ली और इस नतीजे पर पहुंच गए कि एसी स्टार्ट करने के बाद एसी से ही आग भड़की। जिसने जिला पंचायत के एक बड़े हिस्से को खाक कर दिया। इस आगजनी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जलकर राख हो चुके हैं जिन्हें वापस तैयार करने का काम शुरू हो चुका है।
जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल ने जानकारी ली है कि जिला पंचायत कार्यालय भवन बिलासपुर में 24 मई की सुबह आग लगने की घटना में नष्ट हुई नस्तियों की जांच के लिये गठित समिति द्वारा नष्ट हुई नस्तियों को सूचीबद्ध कर सूची आज प्रस्तुत की गई। जिसके अनुसार अधोहस्ताक्षरकर्ता के कक्ष में कुल 85 नग नस्तियां नष्ट हुई है। कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था कि सोशल आॅडिट से संबंधित दस्तावेज, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित नस्तियां भी अधोहस्ताक्षरकर्ता के कक्ष में थी। जांच समिति को जांच में सामाजिक अंकेक्षण की कोई नस्ती प्रस्तुत होने का प्रमाण प्राप्त नहीं है और न ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना या मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की नस्तियां प्रस्तुत होने के भी प्रमाण नहीं मिले। नष्ट हुई 85 नस्तियों में से 45 नस्तियों की द्वितीय प्रति अब तक तैयार हो चुकी है, जिनमें कार्यवाहियां पूर्ण कर ली गई है। शेष 40 नस्तियां भी शीघ्र तैयार कर ली जायेगी। नष्ट हुई नस्तियों में बाल संरक्षण इकाई की 2, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की 4, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग की 1, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 2, जल संसाधन विभाग की 2, उप संचालक कृषि विभाग की 1, उप संचालक पंचायत की 2, स्वच्छ भारत मिशन की 1, सूचना के अधिकार की अपील से संबंधित 3, स्कूल शिक्षा मद की 2, जिला खनिज न्यास संस्थान से संबंधित 1, शिक्षा संवर्ग से संबंधित 1, स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन योजना की 1, समग्र विकास योजना की 15, शिकायत शाखा से संबंधित 9, प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित 1, डी.आर.डी.ए.प्रशासन संबंधित 8, शिक्षा स्थापना से संबंधित 6, स्टोर शाखा से संबंधित 3, एन.आर.एल.एम.से संबंधित 1, सांसद आदर्श ग्राम योजना से संबंधित 1, आवक जावक से संबंधित 1, जिला पंचायत विकास निधि से संबंधित 4, जनपद पंचायत विकास निधि से संबंधित 1, बी.आर.जी.एफ. योजना से संबंधित 3, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से संबंधित 8 नस्तियां थी। जिन नस्तियों में किश्तें जारी की जानी थी उनकी संख्या 19 थी जिसमें 67 लाख 89 हजार 124 रूपये की राशि जारी की जानी थी। 15 करोड़ की फाईल जल कर खाक होने से संबंधित समाचार सही नहीं है। भुगतान योग्य 67 लाख 89 हजार 124 रूपये में से 53 लाख 58 हजार 198 रूपये का भुगतान संबंधितों को कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...