सीपत

सीपत में करंट से ठेका कर्मी की मौत के बाद हंगामा…परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, मुआवजा और नौकरी की मांग

उदय सिंह

बिलासपुर – जिले के खम्हरिया विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत ठेका कर्मचारी मुंशीराम कांगो की करंट लगने से हुई मौत के बाद गुरुवार को परिजनों और ग्रामीणों ने सीपत विद्युत कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। बुधवार को हुई इस दुर्घटना के बाद मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर सीपत पहुंचे और शव को एंबुलेंस में रखकर दो घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि स्थानीय निवासी शरद दुबे ने अपने निजी प्लॉट में बिजली कनेक्शन के लिए मुंशीराम को बुलवाया था।यह कार्य बिना विभागीय अनुमति और लिखित आदेश के कराया जा रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से मुंशीराम की मौके पर ही मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि शरद दुबे के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की जाए, ठेकेदार और विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर जवाब दें और मृतक के परिजन को मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।

लेकिन दो घंटे तक कोई अधिकारी या ठेकेदार मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे परिजनों का आक्रोश और बढ़ गया। इसी बीच विद्युत विभाग के अन्य ठेका कर्मचारियों ने आपस में 10 हजार रुपये एकत्र कर मृतक परिवार को सहायता दी, लेकिन यह राशि परिजनों के आक्रोश को शांत नहीं कर सकी। बाद में विद्युत विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर मामला किसी तरह शांत हुआ।विद्युत ठेका कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश मरावी ने कहा कि भविष्य में ठेकेदारों को जोखिम वाले कार्यों के लिए कर्मचारियों से लिखित सहमति और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने होंगे। उन्होंने अंतिम संस्कार से पहले मुआवजा दिए जाने की भी मांग की। यह घटना एक बार फिर विभागीय लापरवाही और ठेका प्रथा की खामियों को उजागर करती है।

error: Content is protected !!
Letest
सिरगिट्टी:- नयापारा में युवक की मिली संदिग्ध लाश...मारपीट कर हत्या की आशंका, पांच नामजद समेत कई आरोप... बिलासपुर: शहर में नहीं थम रहे चाकूबाजी के मामले....तालापारा में युवक पर चाकू से हमला, बिलासपुर:- स्कूटी में मोटरसायकल का नंबर लगाकर नियमों की उड़ाई धज्जियां... आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला... सिम्स में पहली बार आँखों के तिरछेपन और झुकी पलक का सफल ऑपरेशन....मरीज के चेहरे पर लौटी विश्वास की चम... दर्दनाक सड़क हादसा: रायगढ़ में एंबुलेंस ने बोलेरो को मारी टक्कर, मल्हार निवासी शिवा सिंह की मौके पर ... कोटा:- कुएँ की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा...डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, ऑक्सीजन नही मिलने की आशंक... मस्तूरी:- पुरानी रंजिश में भतीजे पर धारदार रांपा से जानलेवा हमला...आरोपी चाचा गिरफ्तार तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले... बिलासपुर:- सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....आरोपी से 19 मोटरसायकल जब्त, बोरवेल खनन से हटाया गया प्रतिबंध...जल स्तर गिरने पर जिला प्रशासन ने लगाई थी रोक,