क्राइम बिलासपुर

शहर में अज्ञात शरारती तत्वों का तांडव…सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में कई वाहनों में आगजनी,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कश्यप कॉलोनी में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए कई वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ कर दी। इस घटना में एक एस-क्रॉस कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि अन्य वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार घटना आरएस कुंज कश्यप कॉलोनी की गली नंबर-04 की है। पीड़ित पवन नेवदानी, जो कपड़ों के होलसेल व्यापारी हैं, ने बताया कि उन्होंने अपनी भूरी रंग की एस-क्रॉस कार क्रमांक CG-10 AM 9998 को घर के सामने मैदान में पार्क की थी। रात करीब 10 बजे तक कार वहीं खड़ी थी। लेकिन तड़के करीब 3:30 बजे एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी कि उनकी कार में किसी ने आग लगा दी है। घबराकर जब वे बाहर पहुंचे तो देखा कि कार जल रही थी। उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। लेकिन जब तक दमकल पहुंचती, कार पूरी तरह जल चुकी थी। इसी दौरान, मोहल्ले में और भी वाहन क्षतिग्रस्त मिले। पड़ोसी सुरेश देवांगन के चार चक्का ठेले, तेजस्विनी शुक्ला की एक्टिवा और विनय रजक के ऑटो में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 324(5)-BNS और 326(f)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमे आरोपियों के संबंध में अहम सुराग मिले है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से डर और आक्रोश है। निवासियों ने पुलिस से दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

error: Content is protected !!
Letest
बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला, अवैध शराब के मामले में नाबालिग को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग... प्रधान आरक्षक निलंबित, अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी ...