
उदय सिंह
सीपत– नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। नाबालिग लड़की को पुलिस ने मध्यप्रदेश से बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले नाबालिग लड़की के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी की उनकी बेटी 27 अप्रैल 2023 को घर से अचानक गायब हो गई। जहा पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की नाबालिग लड़की को एक व्यक्ति के साथ देखा गया है। वही साइबर पुलिस ने उक्त व्यक्ति की जानकारी जुटाई। जिसमें पता चला की आरोपी मध्यप्रदेश के सिंगरौली में है जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर टीम भेजी जहाँ सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत गुडी निवासी अर्जुन खरे को नाबालिग के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि उसके अपहरण के बाद उसे अपनी पत्नी के रूप में रखा हुआ था। जिसके साथ वह लगातार दैहिक शोषण करता था। इस मामले में सीपत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, सहायक उपनिक्षक युगल किशोर शर्मा प्र. आर. 11 प्रफूल सिह आर, 417 अभिषेक पटेल की विशेष भुमिका रही ।