रेलवेस्वास्थ्य

एक डॉक्टर से इतना लगाव, तबादला रुकवाने कर दिया आंदोलन

डेस्क

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे केंद्रीय हॉस्पिटल के कार्डियोलोजिस्ट सी के दास का तबादला रायपुर कर दिया गया है। वही इन्हें कार्डियोलोजिस्ट के पद से हटाकर चिकित्सा विभाग में अधिकारी का पद दिया गया है। रेलवे जोनल का इस निर्णय का रेलवे के कर्मचारी और संगठन दोनो ही विरोध कर रहे है। क्योकि केंद्रीय रेलवे हॉस्पिटल में केवल एक ही विशेषयज्ञ कार्डियोलोजिस्ट उपलब्ध है। वही उनका भी ट्रांसफर कर दिए जाने के बाद रेलवे में हार्ट संबंधी बीमारी का इलाज कठिन हो जाएगा।

जिसके कारण कर्मचारियों को काफी कठिनाई होगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक संगठन के द्वारा जोनल आफिस स्थित रेलवे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने अधिकारी से चर्चा कर चिकित्सक सी के दास का तबादला नही करने की मांग की। हालाँकि तबादला नियमित प्रक्रिया है।

लेकिन मौजूदा समय मे रेलवे के पास कोई विशेषयज्ञ कार्डियोलोजिस्ट उपलब्ध नही होने से रेल कर्मचारियों की समस्या बढ़ जाएगी। ऐसे में संगठन के सदस्यों का कहना है कि जब तक रेलवे हॉस्पिटल में विशेषयज्ञ कार्डियोलोजिस्ट नही आ जाता तब तक सी के दास को उनके पद पर यथावत रखा जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी एल पिपरिकर ने हालाँकि संगठन के पदाधिकारियों को कोई ठोस अस्वासन तो नही दिया लेकिन उन्हें आस्वस्त जरूर किया है कि वे मामले में उचित निर्णय लेंगे। हालाँकि इसके बाद संगठन के सदस्य एजीएम, सहित अन्य अधिकारियों से भी की। जिसके बाद कार्डियोलोजिस्ट सी के दास को फिलहाल उनके पद पर यथावत रहने कहा गया है। संगठन के दबाव में ही सही रेलवे के अधिकारी झुके तो सही। वरना रेलवे कर्मचारियों को दिल संबंधी बीमारियों के लिए परेशान होना पड़ता रहता।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि...