
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को नाबालिग लड़की के साथ रायपुर रेल्वे स्टेशन से पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग लड़की के परिजनों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी को 27-05-2024 के लगभग 11:30 बजे आरोपी मो.असफाक अंसारी के द्वारा बहला फुसला कर भगा कर ले गया है। शिकायत के बाद बम्हनीडीह पुलिस ने जांच शुरू कि तब पता चला कि आरोपी कोरबा बाल्को निवासी मो.असफाक अंसारी हैदराबाद में है। इसी दौरान पुलिस को 31 मई को मोबाइल लोकेशन से पता चला कि आरोपी हैदराबाद से रायपुर कि ओर जा रहा है। जिसपर पुलिस ने रायपुर स्टेशन में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। वही उसके कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद किया है। वही पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर हैदराबाद में उसके साथ शारीरिक शोषण किया था। जिसपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि संतोष बंजारे, प्रआर सुनील सिंह, म.आरक्षक करूणा खैरवार का विशेष येागदन रहा।