बिलासपुर

सेंट्रल जेल बिलासपुर से नवीन जिंदल के नाम धमकी भरा लेटर.. 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांग, पुलिस जुटी जांच में

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जेएसपीएल के चेयरमैन और पूर्व सांसद नवीन जिंदल को धमकी भरा पत्र लिखते हुए फिरौती की रकम मांगी गई है। आरोप है कि बिलासपुर सेंट्रल जेल के कैदी ने उन्हें यह पत्र भेजा है, जिसमें 48 घंटे के भीतर 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड देने की मांग की गई है। जेएसपीएल के महाप्रबंधक सुधीर राय ने इस मामले में कोतरा रोड थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड पतरापाली रायगढ़ के महाप्रबंधक को 18 जनवरी को डाक के माध्यम से एक लिफाफा प्राप्त हुआ। जिसे उन्होंने 23 जनवरी को खोल कर चेक किया तो पाया कि बिलासपुर केंद्रीय जेल के बंदी क्रमांक 4563/ 97 द्वारा चेयरमैन नवीन जिंदल को संबोधित करते हुए असभ्य और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांग की गई है। 48 घंटे के भीतर फिरौती की रकम का भुगतान ना होने पर उन्हें जान से मार देने की धमकी लाल स्याही से लिखी गई है।

रायगढ़ पुलिस ने इस मामले में धारा 386 , 506 के तहत एफ आई आर दर्ज किया है। वही नवीन जिंदल को धमकी भरा पत्र मिलने की खबर से बिलासपुर केंद्रीय जेल में भी हंगामा मच गया है। पता चला कि लिफाफे के अंदर एक सफेद कागज में लाल डॉट पेन से अंग्रेजी में पत्र लिखा गया है। पुलिस तहकीकात कर रही है कि यह पत्र बिलासपुर जेल से ही किसी कैदी ने लिखा है या इसके पीछे किसी और की भूमिका है। वैसे इससे पहले भी जेल से धमकी भरा पत्र भेजकर फिरौती मांगने के मामले सामने आ चुके हैं, जिसका संबंध बिलासपुर सेंट्रल जेल से भी रहा है, जेल में निरुद्ध कैदी द्वारा ऐसा करने की बात सामने आई थी। वहीं लगातार जेल से प्रतिष्ठित लोगों को धमकी भरे खत लिखने के मामले लगातार देखे जा रहे हैं जिसके बाद जेल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े होते नजर आ रहे हैं कि आखिर जेल जैसे सुरक्षित परिसर से धमकी देने की घटनाएं कैसे सामने आ रही है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार