छत्तीसगढ़बिलासपुर

वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार किया कुछ इस तरह ,अपने जज्बे से जीता सबका दिल

जज्बा ने एक नई मिशाल पेश की है,और खास तौर पर युवा वर्ग को जागरूक करने का प्रयास किया है,कि आप रक्तदान करके किसी की जिंदगी को बचा सकते है,जो काबिले तारीफ है

बिलासपुर मोहम्मद नासीर

14 फरवरी वेलेंटाइन डे को जज्बा वेलफेयर सोसायटी ने कुछ खास तरीके से मनाया।दरअसल इस खास दिवस के मौके पर जज्बा ने एकता ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।रक्तदान के दौरान जज्बा ने रक्तदाताओं को वेलेन्टाइन डे के उपलक्ष्य में खास उपहार और प्रमाण पत्र प्रदान किया।
रक्तदान महादान जिसके माध्यम से आप यदि अपने रक्त का दान करते है,तो आप किसी मरते हुए आदमी को नई जिंदगी प्रदान करते है।ऐसे कई सोसायटी और सामाजिक संगठन है,जो समय समय पर रक्तदान जैसे आयोजन करते है।इन्ही में से एक है जज्बा वेकफेयर सोसायटी।जिन्होंने रक्तदान शिविर का आयोजन एकता ब्लड बैंक में किया।यहां आने वाले रक्तदाताओं को ना सिर्फ रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया,बल्कि अन्य लोगो को इस दिशा में प्रेरित करने भी कहा गया,ताकि लोग अपने खून का दान कर किसी को जिंदगी और मौत के बीच झूलते से उबार सके।जैसा कि देखा गया है जज्बा वेल्फेयर सोसायटी ने इस तरह के कई आयोजन पूर्व में भी कई स्थानों में किये है,जिसमे सिम्स,जिला अस्पताल समेत कई निजी होटल शामिल है।इसी तरह का एक आयोजन जज्बा ने वेलेन्टाइन डे के अवसर पर एकता ब्लड बैंक में किया।ब्लड कैम्प में आने वाले रक्तदाताओं को जज्बा ने विभिन्न माध्यमो से सम्मानित किया।जिसमे चॉकलेट का पैकेट,गुलाब का फूल,हार्ट और टेडी बीयर समेत अन्य मोमेंटो और प्रमाण पत्र शामिल है।अक्सर देखा जाता है कि इस तरह के आयोजनों में युवतियां कम रुचि दिखाते है,लेकिन 14 फरवरी के दिन आयोजित हुए रक्तदान शिविर में युवक और युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।संस्था के संस्थापक संजय मतलानी ने बताया कि उनका लक्ष्य था कि वे इस खास अवसर पर कम से कम सौ यूनिट रक्त एकत्र करें,लेकिन शिविर के दौरान जज्बा ने सौ से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्र कर लिये।
जज्बा वेलफेयर सोसायटी थैलेसीमिया से पीड़ित ऐसे बच्चों की मदद करती है,जिन्हें यदि समय पर रक्त नही मिल पाए तो सायद उनकी जान पर भी बन आये।ऐसे में इन्होंने एक बहुत ही अच्छा कदम उठाया है,ताकि इन बच्चों को नई जिंदगी प्रदान की जा सके।जिसका प्रत्यक्ष सबूत थैलेसीमिया से पीड़ित एक बच्ची की पिता ने मीडिया के सामने बयान किया।
कई सामाजिक संगठन रक्तदान के लिये रुचि तो दिखाते है,लेकिन जज्बा वेलफेयर सोसायटी का नाम इनमें सबसे ऊपर है,क्योंकि इनकी ओर से खास अवसर पर रक्तदान करते है।इनकी एक खासियत रहती है कि ये जिनको प्रमाण पत्र देते है,उनके प्रमाण पत्र से किसी को भी ब्लड बैंक में जमा खून की उपलब्धता कराई जा सकती है।जैसा कि सभी को पता है 14 फरवरी यानी वेलेन्टाइन डे इस मौके पर जहां युवा वर्ग इस दिन के आने का इन्तेजार करते है,तो वही इसका जश्न सप्ताह भर पूर्व शुरू हो जाता है।लेकिन जज्बा ने एक नई मिशाल पेश की है,और खास तौर पर युवा वर्ग को जागरूक करने का प्रयास किया है,कि आप रक्तदान करके किसी की जिंदगी को बचा सकते है,जो काबिले तारीफ है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम...