
उदय सिंह

जांजगीर चाम्पा – जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के नवागांव में हुई युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है, जिसमें एक युवती और उसकी माँ को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल बाराद्वार थाने में प्रार्थी सचिन लोहार ने 9 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई की उसके चाचा शंकर प्रसाद लोहार पिता सरजू प्रसाद लोहार 8 जनवरी की शाम मोटरसाइकल से घर से निकला था, जिसकी लाश नवागांव में कमला बाई के घर के पास मिली थी, जिसमें पुलिस ने कमला बाई और उसकी माँ सावित्री बाई यादव से कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ, की घटना दिनांक को मृतक शंकर प्रसाद लोहार उम्र 33 वर्ष शाम में घर पहुँचकर कमला बाई से बोला कि वह उससे प्यार करता है, जब कमला बाई ने इससे इंकार किया तो मृतक जबरदस्ती करने लगा तब कमला बाई ने तावे से वार कर शंकर को घायल कर दिया, इसके बाद उसने और उसकी माँ ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी बेटी और माँ को गिरफ्तार कर लिया है।