
भुनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – बिलासपुर पुलिस के साथ अब आबकारी विभाग ने भी अवैध शराब को लेकर अपनी सक्रीयता के साथ कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में आबकारी पुलिस ने 4 आरोपियों के कब्जे से 51 लीटर कच्ची शराब और 1040 किलोग्राम महुआ लहान को बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार उपायुक्त आबकारी नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन पर शुक्रवार को बिल्हा और तखतपुर ब्लॉक में आबकारी की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही की। जहाँ जूनापारा तखतपुर निवासी धनसिंग के कब्जे से 7 लीटर, धुमा चौकी जूनापारा तखतपुर निवासी सीताराम से 7.5 लीटर महुआ शराब और 60 किलोग्राम महुआ लहान,
ग्राम कया निवासी नरेश नोनिया से 8 लीटर महुआ शराब,धुमा जुनापारा तखतपुर निवासी महावीर यादव से 04 लीटर महुआ शराब एवं 400 किलोग्राम महुआ लहान सहित ग्राम भंवराकछार चौकी जूनापारा तखतपुर में अज्ञात आरोपी से 25 लीटर कच्ची शराब 680 किलोग्राम महुआ लहान बरामदा किया है।
आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र हड़कंप मचा हुआ है। वही इन पांच मामलों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ
आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में तखतपुर क्षेत्र में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, आबकारी उपनिरीक्षक में आनंद गुर्दे, तथा आबकारी आरक्षक सुभाष तिवारी,
कमलेश सिंग, उपेन्द्र सिंह तथा बिल्हा क्षेत्र में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा , आबकारी उपनिरीक्षक रमेश दुबे दीपक सिंह ठाकुर, मेघा साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक जनकराम जगत, आबकारी आरक्षक अनिल पाण्डेय शुभम रजक शमिल सम्मिलित रहे।