कोटा

शहर से 35 किमो. दूर तुफान ने मचाई तबाही….ग्रामीणों का जन जीवन हुआ प्रभावित

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – मंगलवार को शहर से 35 किलोमीटर दूर कोटा ब्लॉक के कई गांवो में तेज हवा चलने के साथ ही तुफान और मुलधार बारिश हुई जिसके चलते आधा दर्जन गांव में तबाही का मंजर देखने को मिला हवा इतनी तेज थी कि ग्रामीणो के घरो का छप्पर भी उड़ कर कोसो दूर पर गिरता रहा।

बारिश की गति ऐसी थी की गांव में घुटने घुटने तक पानी भर गया। तुफान की चपेट में कोटा ब्लॉक के पोड़ी, मोहदा, गंगा सागर, नवागांव, डोगरी सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में तुफान ने अपना कहर बरपाया है।

नवागांव डोगरी के उपसरपंच महावीर साहू ने बताया मंगलवार को दोपहर में बदली छाई रही लेकिन शाम होते होते हवा चलनी शुरु हो गई कुछ देर बाद ये तुफान में बदल गई लोगो के छप्पर उखड़ कर गिरने लगे। बिजली के खंबे टूट कर जमीन पर तार फैल गए। आस पास के दर्जनो गांव में यही हालत रहें। बिजली के तार टूटने के कारण शाम से ही बिजली गुल हो गई है।

दर्जनो गांव में ब्लैक आउट है। हवा इतनी तेज चली की पीपल के पेड़ के बड़े-बड़े डंगाल टूटकर गीरने लगे। गांवों में इतने तुफान और बिजली बंद होने पर अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन न तो ब्लॉक के कोई अधिकारी पहुँचे न ही जिला मुख्यालय से कोई मदद पहुँची है। ग्रामीणो के फसलो को भी काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में शासन की तरफ से राहत मिले तो कोरोना और लॉकडाउन की मार झेल रहें ग्रामीणो को काफी मदद मिलेगी।

error: Content is protected !!
Letest
दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज