बिलासपुर

पति की प्रताड़ना और विवाद से त्रस्त शिक्षिका पत्नी ने खुद पर थिनर डालकर लगाई थी आग…ईलाज के दौरान हुई थी मौत, आत्महत्या के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – विगत दिनों नवविवाहिता शिक्षिका सरिता तिवारी ने अपने पति की प्रताड़ना और रोज रोज के विवाद से परेशान होकर खुद पर थिनर डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसने मौत के पहले अपने बयान में यह बताया था उसके पति की प्रताड़ना और विवाद से तंग आकर उसने यह कदम उठाया था। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया है। ग़ौरतलब है कि थाना सकरी के मर्ग की जांच के दौरान मृतिका सरिता तिवारी की मां हेमलता तिवारी एवं मृतिका की बहन सीमा शर्मा व संध्या शुक्ला से पूछताछ कर कथन लिया जो अपने-अपने कथन में बताये कि सरिता तिवारी की वर्ष 2020 में विकास मसीह से आर्य समाज में शादी हुई थी। विकास बेरोजगार था तथा मृतिका ग्राम बहतराई में वर्ग 02 में शिक्षिका थी। विकास मसीह के द्वारा घरेलू बातों एवं अपनी पत्नी से रकम की मांग कर आये दिन झगड़ा विवाद, मारपीट एवं गाली गलौच कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। विकास मसीह के प्रताड़ना से तंग आकर सरिता ने दिनांक 10-12-2023 को अपने घर में रात्रि करीब 8.00 बजे अपने उपर थिनर डालकर आग लगाकर जलना व उपचार के दौरान दिनाक 20.12.23 को दोपहर में मृत्यु होना बताये हैं मृतिका सरिता तिवारी के द्वारा अपने मरणासन कथन में भी अपने पति विकास मसीह के प्रताड़ना और लड़ाई झगडा करने की वजह से आत्महत्या करने के लिए आग से जलना बतायी है मर्ग की जांच पर अपराध धारा 306 भा द वि का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई, जिस पर महिला संबंधी गंभीर अपराध को ध्यान में रखते हुए, सकरी पुलिस के द्वारा आरोपी की तलाश कर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी विकास मसीह के द्वारा धारा 306 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया। उपरोक्त् संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि उमेश उपाध्याय, प्रधान आरक्षक राजकुमार क्षत्री, आरक्षक पवन सिंह, नंदझरोखा सुमन, कृष्ण कुमार मार्को, मालिक राम साहू, एवं थाना स्टाफ सकरी की भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...