जांजगीर चाँपा

नहर में मिली लापता नाबालिगों की लाश मामले का हुआ खुलासा…सहपाठियों ने इस वजह से की थी हत्या, 3 नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले के शिवरीनारायण थाने में दर्ज गुमशुदा नाबालिग 2 लड़को की लाश नहर में 4 दिनों बाद मिली थी, मामले पुलिस हत्या की आशंका जता अपनी जांच में जुटी थी, जिसमें 36 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझा लिया, जिसे मृतक नाबालिग के साथ पढ़ने वाले 3 नाबालिग सहित 5 आरोपियों ने अंजाम दिया था, वही इस हत्याकांड के पीछे की वजह भी चौकाने वाली रही, दरअसल एक नाबालिग प्रेमिका के प्रेम में पड़े 2 नाबालिगों प्रेमियों में मनमुटाव के बाद यह घटना सामने आई है, जिसमें दूसरे प्रेमी ने पहले प्रेमी को रास्ते से हटाने साथियों साथ इस योजनो को अंजाम दिया है। दरअसल थाना शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलखन के दो नाबालिग 07.01.2024 को रात्रि 10 बजे के बाद से अचानक गुम हो जाने तथा परिजनों द्वारा आसपास ढूंढने पश्चात् दिनांक 09.01.2024 को नाबालिक बालकों के गुम होने की सूचना पर थाना शिवरीनारायण में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई में लिया गया।

जिनकी लगातार पता तलाश किया जा रहा था विवेचना के दौरान 12.01.2024 को सूचना मिली कि ग्राम बरभांठा नहर पुल में नहर के अंदर पानी में एक व्यक्ति का शव सेमरा से गोदना की तरफ आ रही है नहर में पानी खुल जाने से बहकर आकर फंसा है, जिसे बाहर निकाल कर पंचनामा कार्यवाही दौरान शव की पहचान गुम नाबालिग के रूप में हुई जिसकी हत्या कर नहर में छुपाने का प्रयास किया गया था। दूसरे गुम हुए नाबालिग की भी तलाश की गई। जिसका शव उसी नहर में पोडी डबरी फॉल पुल के पास कचरे के साथ फंसा मिला दोनों की हत्या की आशंका पर शॉर्ट पी.एम. रिपोर्ट अनुसार सिर में घातक चोट पहुचाने से सिर फटने के कारण मृत्यु होने से उक्त प्रकरण में धारा 302,201 भादवि समाहित कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

विवेचना के दौरान रास्ते के सी.सी.टी.व्ही फूटेज एवं तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा तथा मुखबीर की सहायता से एक आरोपी नाबालिग से पूछताछ किया गया जिसने बताया कि स्वयं तथा मृतक दोनों ही अपने स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिक प्रेमिका को चाहते थे, जिससे आपस में मनमुटाव था, जिसके चलते उसने अन्य दो नाबालिग तथा मुख्य आरोपी हेंमत प्रसाद बंजारे पिता सुकालू प्रसाद बंजारे 21 वर्ष, प्रभात भैना पिता आनंद राम भैना 19 वर्ष दोनों निवासी टंकी के पास नहर पार बरभांठां थाना नवागढ के बताये अनुसार तथा पूर्व में निर्धारित योजना अनुसार मृतक नाबालिग को उसके प्रेमिका से मिलाने रात 10.30 बजे लगभग ग्राम बरभांठा के पानी टंकी के पास से सेमरा की ओर सूखी नहर तीसरे फॉल के पास बुलाए थे,

सभी योजना अनुसार नहर के झाडियों में लोहे की राड तथा पाईप लेकर छुपे थे आरोपी नाबालिग के द्वारा दोनो मृतकों के निर्धारित स्थान पर बुलाकर आने पर आरोपियों द्वारा लोहे की रॉड एवं पाईप से दोनों के सिर में प्राण घातक प्रहार कर हत्या कर नहर के फॉल में दोनों के शवों को गढढे् में डालकर उपर से पास के खेत से धान का पैरा लाकर ढ़क दिये तथा मृतक के मेाटर सायकल को घटना स्थल से लगभग 02 किमी. मुडपार रोड के किनारे तालाब में छिपा दिये तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, पाईप, मोबाईल, पहने अपने-अपने कपडे़ कोे अपने-अपने घर में छिपा दिये, जिनकी आरोपियों के निशानदेही पर जप्त कर कार्यवाही एवं विवचेना की जा रही है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया तथा नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल किया गया है।

मामले में थाना शिवरीनारायण में धारा 363, 302, 201, 120बी, 147, 149, 325 भादवि के तहत् कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार थाना शिवरीनारायण क्षेत्रांतर्गत दो बालकों के अंधे कत्ल के गुत्थी को सुलझाने में सायबर सेल के निरीक्षण प्रवीण कुमार द्विवेदी, उप निरी. पारस पटेल, प्र.आर राजकुमार चंन्द्रा, बलबीर सिंह, विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप, आरक्षक अर्जुन यादव, थाना प्रभारी मुलमुला सागर पाठक, चौकी प्रभारी पंतोरा दिलीप सिंह, थाना प्रभारी शिवरीनारायण से निरीक्षक अशोक द्विवेदी, प्रधान आरक्षक तारिकेश पांडे आरक्षक श्रीकांत सिंह , थाना चाम्पा के सउनि रामप्रसाद बघेल, प्र.आर. विरेन्द्र टण्डन का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम...