बिलासपुर

VIDEO: रिवर व्यू के पास चाकूबाजी करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार… सिटी कोतवाली पुलिस ने सड़क पर आरोपियों का निकाला जुलूस

रमेश राजपूत

बिलासपुर – मंगलवार को रिवर व्यू के पास सड़क किनारे एक युवक पर 3 आरोपियों ने चाकूबाजी करते हुए हमला कर दिया था और फरार हो गए थे, जिन्हें सिटी कोतवाली पुलिस ने सरगर्मी से तलाश कर पकड़ लिया है और आज उन्हें सड़क पर पैदल जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ग़ौरतलब है कि पीड़ित युवक की बहन प्रार्थिया राधा यादव पिता स्वर्गीय संतोष यादव उम्र 27 वर्ष निवासी गोडपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका छोटा भाई राहुल यादव सुबह 10:00 बजे घर से चौपाटी घूमने गया था वह चौपाटी के पास खड़ा था तभी  गौरव चौहान, सतीश यादव उर्फ शंकर एवं मनु सिंह तीनों मोटर साइकिल में आए। गौरव चौहान एवं सतीश यादव के द्वारा राहुल यादव को मां बहन की बुरी बुरी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे,

गौरव चौहान अपने हाथ में रखे चाकू से राहुल यादव के दाहिने हाथ के बाह में मारा और सतीश यादव उर्फ शंकर अपने हाथ में रखे लोहे के पंच से बाएं कान के ऊपर मारा फिर  तीनों मोटर साइकिल लेकर वहां से फरार हो गए राहुल यादव को इलाज हेतु सिम्स में भर्ती कराया गया है प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों को बहतराई अटल आवास से गिरफ्तार किया गया आरोपियों के कथन के आधार पर एक नग चाकू एवं लोहे का पंच एवं मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार