छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव के लिए 19 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, मंगलवार दोपहर तक ले सकेंगे नाम वापस, 11 को मतदान

बिलासपुर प्रेस क्लब का चुनाव 11 मई को होना है, जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को पूरी की गई। यहां 19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया हैं

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

बिलासपुर प्रेस क्लब का चुनाव आगामी 11 मई को होना है, जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को पूरी की गई। बिलासपुर के पत्रकारों की संस्था बिलासपुर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का चुनाव हर 2 वर्ष में एक बार होता है । इस बार भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सह सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी । तय चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को चुनाव अधिकारी कैलाश अवस्थी के साथ सहायक अधिकारी रोहित तिवारी ने नामांकन पत्र स्वीकार किया। यहां 19 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की है। अध्यक्ष के लिए 7 दावेदार मैदान में हैं। वर्तमान अध्यक्ष तिलक राज सलूजा के अलावा बलदेव सिंह ठाकुर, अखिल वर्मा, अखिल पांडे , अमिताभ तिवारी, कमलेश शर्मा और विनय मिश्रा ने अपना पर्चा दाखिल किया है। उपाध्यक्ष के लिए मनीष शर्मा ,पंकज गुप्ता और व्ही व्ही रमन किरण ने पर्चा भरा है। सचिव पद के लिए इरशाद अली, डीडी नागर वाला और वीरेंद्र गहवई ने पर्चा जमा किया।

कोषाध्यक्ष पद के लिए रमन दुबे और सुब्रत पाल के नाम के पर्चे दाखिल किए गए हैं। सचिव के लिए मुकाबला उमेश उमेश मौर्य, किशोर सिंह ठाकुर और उपेंद्र शुक्ला के बीच मुमकिन है। कार्यकारिणी सदस्य के लिए सूरज वैष्णव, सुरेश शर्मा और भूपेश ओझा ने अपना पर्चा दाखिल किया है।

सोमवार को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए गए। अब 7 मई को सुबह 11:00 से दोपहर 12:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी, जिसके बाद 12:00 से 1:30 बजे तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। 11 मई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया ईदगाह रोड स्थित प्रेस भवन में पूरी की जाएगी।

शनिवार 11 मई को मतदान के पश्चात मतगणना आरंभ होगी और शाम तक चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस बार 402 मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया के दौरान बिलासपुर प्रेस क्लब में गहमागहमी नजर आई और लंबे अरसे बाद बिलासपुर प्रेस क्लब के कई पुराने चर्चित चेहरे भी नजर आए। प्रेस क्लब के इस चुनाव में विकास पैनल, एकता पैनल और परिवर्तन पैनल के अलावा कुछ स्वतंत्र प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार