छत्तीसगढ़

भारी विरोध के बावजूद अमित जोगी भेजे गए रायपुर सेंट्रल जेल, राजनीतिक साजिश का लगाया आरोप

डेस्क

मंगलवार की शाम 6 बजे अपोलो द्वारा अमित जोगी की जांचें नार्मल बताकर डिस्चार्ज कर दिए जाने के 22 घंटे बाद अब अमित जोगी को रायपुर सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि रायपुर सेंट्रल जेल में कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें रायपुर की मेदांता अस्पताल ले जाया जाएगा।

इस मामले में अमित जोगी ने कहा कि उन्हें अपोलो के डॉक्टर ने कहा था कि उन्हें रायपुर अस्पताल रेफर किया जाएगा। जबकि प्रशासन ने मुझे कोई भी बीमारी न होने की बात कही और मुझे रायपुर जेल ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार की सुबह राज्य मेडीकल बोर्ड की टीम आई थी और मुझसे 11 बजकर 50 मिनिट तक पूछताछ और जांच करती रहीं वहीं हाईकोर्ट में 12 बजे उनहोंने रिपोर्ट पेश कर दी। आखिर प्रदेश के मुख्यिा मेरे साथ करना क्या चाह रहे हैं।
वहीं उनकी पत्नी रिचा जोगी ने पत्रकारों से कहा की अमित जोगी को अगर कुछ भी होता है तो उसकी जबाव देही प्रशासन व सरकार की होगी।
उधर विधायक धर्मजीत सिंह ने पुलिस के आला अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपोलो में उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है। प्रशासन करना क्या चाहता है समझ नहीं आ रहा।
अपोलो के अधिकारी ने बताया कि अमित जोगी द्वारा जिन जिन बीमारी या परेशानियों की जानकारी दी गई थी डॉक्टरों ने सारे चेकअप किए और जांच के बाद मंगलवार को उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला