बिलासपुर

ट्रेनों में मौका मिलते ही हाथ साफ करने वाला गिरोह पकड़ाया, बंगाल से आकर वारदात को दे रहे थे अंजाम

डेस्क

किसी भी बड़े त्यौहार सीजन में ट्रेनों में सक्रिय होकर लूट,उठाई,गिरी और चोरी जैसे बड़े वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का जीआरपी पुलिस ने पर्दाफाश किया। जीआरपी थाना प्रभारी बीएन मिश्रा ने इस बड़े मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए 8 अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं,जो नवरात्र पर्व आते ही ट्रेनों और बड़े शहरों के होटलों में सक्रिय होकर लूट,उठाई गिरी और चोरी जैसे बड़े वारदातों को अंजाम दिया करते थे।हर साल की तरह इस साल भी आठ अंतरराज्यीय गिरोह का गैंग फिर से किसी बड़े मामले को अंजाम देने के फिराक में था।लेकिन उससे पहले ही चांपा और बिलासपुर जीआरपी की संयुक्त टीम ने इस गैंग के तमाम मंसूबों पर पानी फेर दिया।हालांकि जीआरपी पुलिस को सफलता प्रार्थी सुरेश शर्मा की शिकायत के आधार पर तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मिली।आपको बता दें कि बीते 22 सितंबर को भिलाई निवासी प्रार्थी सुरेश शर्मा ने जीआरपी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी,जिसमें उन्होंने बताया था कि वे किसी कार्य के सिलसिले से बिलासपुर शहर पहुंचे थे,तभी ट्रेन में ही किसी अज्ञात गिरोहों द्वारा उनका एक सोने का चैन और नगदी रकम पार कर लिया गया।शिकायत के बाद से जीआरपी की संयुक्त टीम अपनी विधिवत कार्यवाही में जुट गयी थी,तभी उन्हें सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कुछ अज्ञात सख्स उठाईगिरी की वारदात को अंजाम देते नजर आये।जीआरपी पुलिस ने इसी बीच गैंग के आठ सदस्यों में से एक आरोपी को धर दबोचा,जिनसे पूछताछ के बाद ही जीआरपी को पता चला कि बाकी गैंग के सात सदस्य पुराना बस स्टैंड स्थित होटल अशोका में रुके हुए है,जहां मौके से टीम ने दबिश देकर गैंग के बाकी के सदस्यों को गिरफ्तार किया।

जीआरपी प्रभारी ने मीडिया को बताया कि इस बड़ी सफलता में चांपा जीआरपी तथा बिलासपुर जोनल स्टेशन के आरपीएफ की भी महत्वपूर्ण भूमिका है पकड़े गए आरोपियों से जब जीआरपी की टीम ने सख्ती से पूछताछ किया,तब पूर्व के दो अन्य मामलों का भी पता चला।जिसका भी खुलासा जीआरपी प्रभारी ने किया।आपको बता दें की पकड़े गए आठों आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले है,जिसमे मुख्य आरोपी रिजाउल सरदार,शहजादा मुल्ला,तुतुर मैत्री,राहुल कोयल,प्रलय हलदर,रबीउल सरदार,मनोतोष मंडल और नाजिम खान शामिल है।

जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय गैंग हालांकि पुराना गैंग है,जिसमे शामिल रिजाउल सरदार द्वारा गैंग तैयार कर सात शातिर सदस्यों को शामिल किया गया है।जो पलक झपकते ही जेब से पर्स,हाथ से हैंड बैग तथा ट्रेवल बैग से सामान पार कर देते है,जिसकी किसी को कानों कान तक भनक नही लगती ।इस तरह ये सभी गैंग पूर्व में भी लूट,उठाईगिरी तथा चोरी के मामले में जेल में सजा काट चुके है।कुल मिलाकर इनका पेशा ही लूट,उठाईगिरी तथा चोरी है,ये हमेशा ही नवरात्र के समय में ही ट्रेनों में सक्रिय होते है,और बड़े वारदात को अंजाम देते है।जीआरपी के हत्थे चढा अंतरराज्यीय गैंग चोरी के ही केवल सोने के गहनों को छिपाने के लिए कोलगेट की पाउच का उपयोग करते थे,,जो कोलगेट की पाउच के अंदर कोलगेट के साथ सोने के गहने रखा करते थे।

फिलहाल जीआरपी ने पकड़े गए आरोपियों से एक सोने का चैन कीमती 93 हजार,18 हजार रुपये नगद तथा एक कटा हुआ कोलगेट का पाउच बरामद किया है।गौरतलब हो की जिस तरह से पश्चिम बंगाल के आरोपी आकर शहर में रुके हुए थे और बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे,हालांकि उनके मंसूबों पर जीआरपी तथा आरपीएफ की संयुक्त टीम ने पानी फेर दिया।जबकि मिशन सिक्योर सिटी के तहत पुलिस मुख्यालय से सख्त आदेश है की जिला पुलिस को बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए शहर के होटलों तथा किराये में आकर ठहरने वाले परदेशियों की भी जांच पड़ताल करने की।क्योंकि जब जब पुलिस ने किसी बड़े मामले का खुलासा किया है,तब तब खुलासे में बाहरी गिरोहों के ही सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े है।इसलिये तो जिस कार्य को शहर की पुलिस को करनी चाहिए थी उस कार्य को जीआरपी पुलिस ने किया।

error: Content is protected !!
Letest
मल्हार नगर पंचायत में शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को....केंद्रीय राज्य मंत्री सहित कई दिग्गज होंगे शाम... घर से होली खेलने निकले युवक की खेत में मिली लाश...हत्या की आशंका,मस्तूरी थाना क्षेत्र का मामला बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी,