बिलासपुर

चोरी के 6 प्रकरणों में 3 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे…बढ़ते चोरी के मामलों के बीच पुलिस हुई सक्रिय

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – बीते दिनों जिले में हुए करीब आधा दर्जन चोरी के घटनाओं के बाद स्थानीय पुलिस ऐक्शन मोड पर आ गई है। जिसके तहत रविवार को दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में 6 चोरी के प्रकरण का खुलासा करते हुए चोरी के जप्त सामानों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। इनमे पहले दो मामले सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जहां बाइक और ऑटो से बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि डीएस कॉलेज के पास एक नाबालिग युवक चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।

जिस पर सरकंडा पुलिस ने मौके पर दबिश दी जहां पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 10 AJ 7073 में सवार नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बाइक को सरकंडा अटल आवास से चोरी कर उसे बेचने की फिराक में था इसी तरह नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा संचालित एसएलआरएम सेंटर जोन क्र. 07 बहतराई में लगे ई-रिक्शा बैटरी चार्जर 02 को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने कि शिकायत दर्ज कराई थी।

जिसपर सरकंडा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बहतराई अटल चौक निवासी राकेश कुमार सूर्यवंशी उर्फ दद्दू को पकड़ा जिसके कब्जे से 02 नग बैटरी एवं चार्जर जप्त किया गया तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इधर तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते तीन हफ्तों में 4 जगहों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

दरअसल बीते एक पखवाड़े से तखतपुर थाना क्षेत्र में सिलसिले वार चोरी हो रही थी जिसे रोकने स्थानी पुलिस के साथ एसीसीयू कि संयुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू की जहां पता चला की आरोपी घटना को अंजाम देकर तखतपुर से ट्रेन के रास्ते फरार हो जाता था जिसको लेकर पुलिस ने घेराबंदी कर सुयोजित तरीके से लोरमी कोतरी ठकरपुर निवासी कमल उर्फ गोलू निषाद को गिरफ़्तार किया। जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए सामान, तथा सायकल कुल कीमती 53000/- रूपए को जप्त कर, आरोपी कमल उर्फ गोलू निषाद को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Letest
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला