उदय सिंह
मल्हार – भाजपा मंडल महामंत्री रंजीत सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा जारी किये बजट 2024-25 पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने वित्त मंत्री को नई सरकार का पहला बजट प्रस्तुत करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये उन्होंने कहा गरीब युवा किसान और महिला वर्ग को आर्थिक विकास केन्द्रों में रखा गया है। यह बजट विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की नींव का पहला पत्थर साबित होगा, जो छत्तीसगढ़ सरकार के, प्रदेश के हर तबके की तरक्की के इरादों को मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि बजट 2024-25 छत्तीसगढ़ के सम्पूर्ण विकास का विजन दस्तावेज है जो छत्तीसगढ़ की जनता में विकास की गंगा बहाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वंचितों और गरिबों को समर्पित प्रदेश की भाजपा सरकार “मोदी की गांरटी” यानी संकल्प लिया पत्र में निहित हर वादे को पूरा कर छत्तीसगढ़ को विकास को नई उचांई पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है आज के बजट के माध्यम से हर वर्ग हर क्षेत्र का विकास होगा।