बिलासपुर

पुलिस ने सिलसिलेवार बाइक चोरी को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पकड़ा…कब्जे से 4 वाहन जब्त

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – शहर के अलग अलग जगहों से बाइक की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को एसीसीयू और तारबाहर की सयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में जांजगीर निवासी नवीन साहू ने शारदा होटल तेलीपारा से 19.6.2023 को अपनी बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 AW 7584 बाइक की चोरी होने की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। वही 25 जनवरी 2024 को तोरवा निवासी मनीष कुमार नरेश ने तारबाहर में अपनी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 10 AC 9680 को त्रिवेणी भवन से चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही 27 जनवरी 2024 को धुरवाकारी निवासी संतोष कुमार रात्रे ने अपनी मोटरसाइकिल होंडा सीबी शाइन CG 22 R 5683 को राजीव प्लाजा पुराना बस स्टैंड से चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वही जबड़ापारा अरुण अग़नतानी ने 4 फरवरी 2024 को स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 एस 6940 कि चोरी हों कि शिकायत दर्ज कराई थी। सिलसिलवार हुई इस चोरी को लेकर बिलासपुर एसपी ने पकड़ने के निर्देश दिए थे। जिसपर एसीसीयू और तारबाहर की सयुक्त टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि तिफरा निवासी प्रिंस राज ठाकुर उर्फ जानू और विमल कुमार सूर्यवंशी ने ही घटना को अंजाम दिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद कर लिया है। उक्त कार्यवाही में थाना तारबाहर से उप निरी श्रवण टंडन, प्र आर किशोर वाणी , ACCU बिलासपुर के स उ नि शोभनाथ यादव ,प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, देवमुन पुहुप, आरक्षक आरक्षक सरफराज खान, वीरेंद्र गंधर्व, निखिल राव जाधव , बोधू राम ,प्रशांत कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

error: Content is protected !!
Letest
गोंडाडीह धान खरीदी केंद्र प्रभारी और आपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज...1 करोड़ 53 लाख रुपए के धान का शार्... कोयला लोड़ ट्रेलर में लगी आग....बड़े हादसे से पहले पुलिसकर्मियों ने किया काबू सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लाख रुपयों की धोखाधड़ी...आरोपी को पुलिस ने रायपुर में पकड़ा, आरोपी ... मल्हार :- नाबालिग को बहलाकर हैदराबाद ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार... परिजनों ने अपहरण की दर्ज कराई थी... हाइवे पर डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार...कब्जे से एक ब्रेजा कार सहित 300 लीटर डीजल बरामद दुष्कर्म का आरोपी आरक्षक गिरफ्तार... पीड़िता की शिकायत के बाद से हो गया था फरार युवती को प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने किया दैहिक शोषण...अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर कर दे रहा था वायर... VIDEO: घर में चला रहा था अवैध शराब भट्ठी…पुलिस ने की छापेमारी, कब्जे से 57 लीटर देशी, विदेशी और महुआ... पुलिस की छापेमारी... जुआरियों के 2 फड़ से 14 आरोपी गिरफ्तार... 57,150 रुपए नगद और ताशपत्ती जब्त, नगर पंचायत मल्हार को वापस ग्राम पंचायत बनाने की राज्यपाल से लगाई गई गुहार....जनप्रतिनिधियों की उदासी...