सक्ती

घरेलू विवाद में पति ने गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट…पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस पहुँची आरोपी पति तक,

भुवनेश्वर बंजारे

सक्ती – नव विवाहिता का गला घोटकर उसे मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति को जैजैपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलनी का है। जहाँ रहने वाले मनोज कुमार टंडन की शादी ममता कुमारी टंडन के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही दोनो में आपसी तालमेल नहीं बन पा रहा था। इसी दौरान पूर्व में दोनो के बीच आपसी विवाद हो गया। जिससे गुस्से में आकर मनोज कुमार टंडन ने अपनी पत्नी के गले को गमछा से घोट दिया। जब तक उसको अपने द्वारा किए जा रहे कृत्य समझ आता तब तक ममता कुमारी टंडन की सांस थम चुकी थी। फिर भी नव विवाहिता के बचने की उम्मीद के साथ परिजनों ने उसे सीएचसी जैजैपुर उपचार हेतु लाया था डाक्टर द्वारा मृतिका को चेक कर उसके मृत्यु की सूचना मेमो के माध्यम से थाना जैजैपुर को प्राप्त हुआ।

जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति की होने की पुष्टि हुई। जिसपर पुलिस ने परिजनों और नव विवाहिता के पति मनोज कुमार टंडन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जहा मनोज टंडन ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पति पत्नी के बीच मामुली विवाद पर आवेश में आकर गमछा से अपनी पत्नी के गला घोटकर हत्या करना स्वीकार किया गया है। जिसपर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही मेें थाना प्रभारी निरीक्षक गगन बाजपेई एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...