बिलासपुर

सीएसपीडीसीएल के मुख्य अभियंता ने तखतपुर उपसंभाग का किया निरीक्षण…बकाया वसूली सहित उपकेंद्रों का लिया जायजा

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – गुरूवार को छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता जी. आनंद राव और अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी.के.कश्यप द्वारा उपसंभाग कार्यालय तखतपुर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होने 33/11 केव्ही उपकेन्द्र के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को साफ-सफाई एवं आवश्यक सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उपकेन्द्र में स्थापित उपकरणों की अर्थिंग सुनिश्चित करने, उचित क्षमता के फ्यूज एवं डीओ यूनिट लगाने तथा क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु लाईनों में तकनीकी खराबी आने पर तत्काल ही सुधार कार्य करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के बाद तखतपुर उपसंभाग के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं के बकाया राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए मुख्य अभियंता श्री राव ने कम राजस्व वसूली पर असंतोष व्यक्त की तथा अधिकारियों को बकायादार उपभोक्ताओं से वसूली अभियान और तेज करने के आदेश दिये। साथ ही उपभोक्ताओं द्वारा नियत समयावधि में भुगतान नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटने के निर्देश भी दिये। इसके अलावा मुख्य अभियंता श्री राव के निर्देश पर तखतपुर में तकनीकी कर्मचारियों के लिए दुर्घटना रहित कार्यशैली विषय पर आयोजित एक-दिवसीय कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी.के.कश्यप ने सुरक्षा मानकों का पालन करने, एक सेफ्टी जोन बनाकर कार्य करने, सुरक्षा उपकरणों जैसे सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्ताने, टेस्टर, डिस्चार्ज राॅड आदि का उपयोग करते हुए कार्य करने के साथ ही सुरक्षा उपकरणों की नियमित तौर से जांच करने एवं खराब होने पर उन्हे तत्काल बदलने के निर्देश दिये।

error: Content is protected !!
Letest
भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे... 10 बिजली खम्बों से 500 मीटर तार चोरी.... मस्तूरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज, पुलिस की जुआरियो पर बड़ी कार्रवाई, दो अलग अलग स्थानों से 8 आरोपी गिरफ्तार...41 हजार नगद और ताशपत्ती ...