
उदय सिंह

पथरिया– अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग करने वाले पति के पास आखिर क्या वजह थी कि उसने यह हत्या की होगी, वह भी क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए या वह मानसिक रूप से विकृत है, वजह चाहे जो भी हो लेकिन किसी एक बेटी की जान चली गई। ब्लाक मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम परसिया में सुबह ग्यारह बजे के आसपास यह हृदय विदारक हत्या की घटना घटी जिसने गाँव के साथ साथ क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम परसिया निवासी प्रदीप टण्डन पिता छन्नू उम्र 24 वर्ष का विवाह छह माह पूर्व मृतिका नंदिनी टण्डन उम्र 19 वर्ष से हुई थी सुखद वैवाहिक जीवन की आस में महिला अपने पति और आरोपी के साथ रहने लगी लेकिन पति दिमागी रूप से सनकी निकला और इसी सनक ने सोमवार को सुबह 11 बजे नंदनी की जान ले ली आरोपी पति ने पहले पत्नी का सर धड़ से अलग कर हत्या कर दी और फिर मृत पत्नी को जीवित करने के लिए कटे गले को फिर से जोड़ने का प्रयास करने लगा इसके लिए आरोपी ने सुई धागे से गले को धड़ में सिलाई भी की और कमरे में ही दुबक कर बैठा रहा। पड़ोसियों को जानकारी होने पर उन्होंने पड़ोस ग्राम सकेत में स्थित पुलिस चौकी में सूचना भेजी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुची और घटना स्थल पर ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए औपचारिकता पूरी की और आरोपी पति को गिरफ्तार कर थाने ले आयी आरोपी हत्या का कारण नही बता रहा है। वही आरोपी के ऊपर पहले भी सकेत चौकी में चोरी का मामला दर्ज हो चुका है।