रायगढ़

चरित्र पर शंका करने वाले कलयुगी पिता ने अपनी बेटी को उतारा मौत के घाट….लकड़ी के पाटी से की हत्या

भुवनेश्वर बंजारे

रायगढ़– चरित्र शंका में अपनी बेटी को मौत के घाट उतारने वाले कलयुगी पिता को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धौंराभांठा का है। जहा रहने श्याम कुमार राठिया ने 15 फरवरी को लकड़ी के पाटी से अपने बेटी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले की सूचना पाकर जब तमनार पुलिस जांच में पहुंची तो पता चला कि आरोपी श्याम कुमार की पत्नी का वर्ष 2005 में निधन हो गया है । वह अपनी लड़की बाहतरीन राठिया के साथ रहता था। आरोपी काफी दिनों से कोई काम नहीं कर रहा है । आरोपी श्याम राठिया का कहना है कि उसकी लड़की उसे घर से कहीं जाने नहीं देती थी और लंबे समय तक किसी से फोन पर बात करती रहती थी।

जिसको लेकर आरोपी अपनी बेटी के खिलाफ मलाल रखता था। इसी बीच 15 फरवरी की शाम लड़की सोफे में बैठकर किसी से बात कर रही थी। जिसे आरोपी श्याम राठिया ने खाना बनाने कहा जिसपर युवती अपने पिता को उल्टा जवाब देकर वहा से चले गई। जिससे गुस्साए पिता ने लकड़ी के पाटी से युवती पर हमला कर दिया। जिसे उसकी मौके पर ही मौत हों गई है। इधर मामले में बुधवार को तमनार पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, ASI खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक देव राठिया, आरक्षक अनूप मिंज, भीष्म देव सागर, प्रेमसाय की अहम भूमिका रही है ।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश