
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के कलेक्टर ने बेलतरा, रतनपुर के तहसीलदारो का तबादला किया है, वही 2 नायब तहसीलदारों की भी नई जगह पोस्टिंग की गई है, जिसमें आकाश गुप्ता रतनपुर तहसीलदार, गरिमा ठाकुर अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर, हितेश कुमार साहू नायब तहसीलदार बेलतरा और नेहा विश्वकर्मा नायब तहसीलदार बिलासपुर बनाई गई है…देखिए आदेश