छत्तीसगढ़मुंगेली

दादा के सपने को पोते ने किया पूरा दुल्हन लेने उड़न खटोले से हुआ रवाना

जिस जमाने में यह कहा जाता है की नई पीढ़ी बुजुर्गों की परवाह नहीं करती उस दौर में कोई अपने दादा का सपना पूरा करने के लिए वह कर गुजरे जो पहले किसी ने ना किया हो तो फिर ये खबर सुर्खियां कैसे ना बटोरे

मुंगेली आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली क्षेत्र के रायपुर रोड स्थित ग्राम धौलपुरा के किसान परिवार की बारात जब उड़न खटोले से शहडोल के लिए उड़ी तो उस नजारे को देखने के लिए जैसे पूरा मुंगेली उमड़ पड़ा। इस सपने की शुरुआत परिवार के बुजुर्ग के उस ख्वाहिश से हुई थी इसे पूरा करने के लिए परिवार ने अपनी ताकत झोंक दी घोरपुरा गांव के मालगुजार धर्मराज सिंह का सपना था कि उनके पोते की जब भी शादी हो तो बारात हेलीकॉप्टर से जाए और आसमान के रास्ते से दुल्हन को लेकर गांव आए लोगों को लगा यह जागती आंखों का सपना है लेकिन परिवार ने इस सपने को साकार कर दिया ।अंकुश सिंह की शादी शहडोल की आदर्शिता से तय हुई जिसके बाद से ही दादा जी के सपने को पूरा करने के मंसूबे में परिवार जुट गया इसके लिए डेक्कन एयरलाइन्स से किराए पर हेलीकॉप्टर लिया गया 8 सीटर हेलीकॉप्टर के गांव में लैंडिंग के लिए प्रशासनिक मंजूरी की भी जरूरत थी जिसे भी पूरा किया गया शायद यह पहली मर्तबा हो रहा है जब कोई किसान का बेटा अपनी दुल्हन को लाने आसमान के रास्ते इस तरह हेलीकॉप्टर से रवाना हो रहा है इसे लेकर जितना किसान परिवार उत्साहित दिखा उतना ही उत्साह मुंगेली वासियों के भी चेहरे पर नजर आया इस नजारे को देखने और गवाह बनने लोग हेलीपैड पर खींचे चले आए अपने दादा के सपनों को पूरा करने का जुनून बहुत कम लोगों में दिखता है खासकर इस दौर में। इस अलग से जज्बे की ही वजह से के परिवार खास बन गया है।

आखिर वो पल आ ही गया जिस पल का इंतजार मुंगेली वासियों को बेसब्री से था .. जब एक किसान का बेटा दूल्हे के लिबास में हेलीकॉप्टर पर बरात जाने के लिए निकला तो एक पल के लिए हजारों की संख्या में उपस्थित वहां के लोगों की नजरे ठहर सी गई…. इस शुभ घड़ी में दूल्हा और परिवार वालों की खुशी इतनी थी कि यह खुशियां आंखों से छलक आई ….दिलचस्प बात यह थी कि जितनी खुशियां दूल्हा एवं उनके परिजनों में थी इतनी ही खुशियां वहां मौजूद मुंगेली वासियों में भी देखने को मिली …खुशी का इजहार ए बयां करना बनता भी है क्योंकि आज किसान के बेटे की बारात उड़नखटोला से गई है और इस खास पल के गवाह बने हैं मुंगेली वासी .. यह खास पल सिर्फ मुंगेली के लिए नही बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए पहला अवसर था जब एक किसान पुत्र अपनी दुल्हनिया को लाने हेलीकॉप्टर से बारात गया हो… वो भी अपने दादा के सपना को पूरा करने के लिए ऐसा किया गया हो तो लोगों में दिलचस्पी और बढ़ जाती है… यही वजह है कि इस अनोखी शादी की चर्चा सप्ताह भर से पूरे प्रदेश में हो रही थी… दरअसल मुंगेली के घोरपुरा निवासी धर्मराज सिंह के पोता व महेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र अंकुश की शादी सतना जिले के आदर्शिता सिंह के साथ होने जा रही है.. जिसके लिए वधू पक्ष वालों की ओर से शहडोल में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित की गई है… जिसके लिए मुंगेली से अंकुश सिंह की बारात हेलीकॉप्टर से निकली है जिसे देखने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा… शहडोल में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में अंकुश सिंह और आदर्शिता सिंह विवाह के परिणय सूत्र में बंध रहे हैं… विवाह संपन्न होने के बाद अंकुश सिंह 23 जनवरी को अपनी दुल्हनिया आदर्शिता सिंह को हेलीकॉप्टर से लेकर मुंगेली वापस लौटेगा ….दादा के सपनों को पूरा करते हुए परिवार वालो की खुशियां देखते बन रही थी वही दूल्हा अंकुश सिंह और दादा धर्मराज सिंह भी काफी खुश नजर आये…..!

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...