जांजगीर चाँपा

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्यवाही…श्मशान के पास फड़ से 11 जुआरी गिरफ्तार, 41 हजार नगद सहित ताशपत्ती जब्त,

रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले में जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बिर्रा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 11 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 41,700 रुपये नगद व ताश की पत्तियां बरामद की हैं।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी बिर्रा निरीक्षक जय कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम तालदेवरी मुक्तिधाम के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी और मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में संपत लाल बर्मन (33) साकिन सेंदरी, बाबूलाल खुंटे (55) तालदेवरी, धनाराम (35) बोरसी, संदीप साहू उर्फ सडवा (45) तालदेवरी, गुलशन कुमार साण्डे (27) सेंदरी, सतपाल बघेल (33) मुक्ता, शत्रुहन कश्यप (30) सोनादह, लोकनाथ खुंटे (29) सोनादह, कृष्णा मनहर (27) सोनादह, दुर्गेश साण्डे (20) तालदेवरी और दिनेश कुमार महंत (42) बंसूला शामिल हैं।आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्रवाई में सउनि मुकेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. अनिल अजगल्ले, दोमनिक तिग्गा, आरक्षक लक्ष्मीनारायण कश्यप, रघुवीर यादव, सनोहर जगत, भुवनेश्वर साहू, राजकुमार जोशी, डंडेश्वर बंजारे एवं महिला आरक्षक ऋतु लहरे की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जुआ-सट्टा जैसे सामाजिक अपराधों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार