भिलाई

45 लाख नगद, 25 तोला सोना सहित लाखों के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ…बड़ी चोरी से मचा हड़कंप, पुलिस के लिए बनी चुनौती

रमेश राजपूत

भिलाई – स्मृति नगर में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर में जेवरात और लाखो रुपयों की चोरी कर ली। आरोपियों ने कमरे की ग्रिल उखाड़कर करीब 45 लाख रुपये नकद, 25 तोला सोना और आधा किलो चांदी के जेवर व एक 25 हजार रुपये की घड़ी पार कर दीये। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।चोरों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब शिकायतकर्ता सौरभ जैन और उनकी पत्नी ऋचा शर्मा घर पर नहीं थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने अपनी पत्नी को मायके छोड़ा और स्वयं काम पर चले गए ,रात में जब वो अपने घर पर पहुंचे और अंदर गए तो देखा तो बेडरूम की आलमारी खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा हुआ था।शिकायतकर्ता ने अंदर जाकर देखा तो आलमारी में रखे 45 लाख रुपये नकद, 25 तोला सोना और आधा किलो चांदी के जेवर नहीं थे।शिकायतकर्ता सौरभ जैन ने बताया कि व्यापारियों को भुगतान करने के लिए उन्होंने 45 लाख रुपये गिनकर घर में रखे थे। वहीं दिसंबर 2021 में उसकी शादी हुई थी। शादी में परिचितों और रिश्तेदारों ने उपहार में उसे सोने और चांदी के जेवर दिए थे वह रखे थे। इसके अलावा उसने 25 हजार रुपये की एक हाथ घड़ी खरीदी थी। नकदी रुपये, जेवर और घड़ी सभी आलमारी में ही रखे हुए थे। फ़िलहाल आरोपियों का सुराग तलाशने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित