
जुगनू तंबोली
रतनपुर – घर में अकेली विधवा महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला के शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने पूर्व में रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि प्रार्थिया के पति की 02 वर्ष पूर्व मृत्यू हो चुकी है। वह अपनी बेटी व बुढ़ी सास के साथ घर में रहती है। इसी बीच मेण्ड्रापारा निवासी चंदु धनवार ने 25 फरवरी को जब वो अपने घर में अकेली थी तब घर में घुस आया और उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। इधर मामले में महिला ने लोकलाज के दर से मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। वही जब महिला के परिजनों की इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मामले कि शिकायत के लिए महिला को कहा जिसके बाद यह मामला रतनपुर थाने पहुंचा। इधर मामले कि गंभीरता को देखते हुए रतनपुर पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।