क्राइम

चाक-चौबंद सुरक्षा के दावे के बीच कैसे बाल संप्रेक्षण गृह में नाबालिग ने लगा ली फांसी पुलिस जांच में जुटी

डेस्क

बाल सुधार गृह में सुरक्षा व्यवस्था कितनी होती है, यह कई बार साबित हो चुकी है। वैसे तो नाबालिग अपराधियों को उनमे नैतिक सुधार के लिए सरकंडा स्थित बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जाता है लेकिन कभी यहां से बच्चे भाग जाते हैं तो कभी बच्चे मौत को गले लगा लेते हैं। एक बार फिर यहां की अव्यवस्था उजागर हुई है । यहां चोरी के आरोप में निरुद्ध एक बालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह कर्मचारियों और वार्डन ने यह नजारा देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई लेकिन मामले की लीपापोती भी शुरू कर दी गई और मीडिया तक को अंदर जाने नहीं दिया गया । बताया जा रहा है कि जिस बच्चे ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है वह आदतन अपराधी था और इससे पहले भी चार-पांच बार उसकी गिरफ्तारी हो चुकी थी । गैरेज में काम करने वाले नाबालिग को पुलिस ने 1 सप्ताह पहले चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान परिजन उससे मिल भी नहीं पाए। वैसे तो नाबालिग कई बार बाल संप्रेक्षण गृह आ चुका था, लेकिन पता नहीं इस बार ऐसी क्या परिस्थितियां बन गई कि उसने जान देने की ठान ली । शायद परिजनों के साथ नहीं मिल पाने से वह परेशान था और इस कारण उसने यह कदम उठाया। हालांकि सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी । इस मामले में नाबालिग के पिता ने मौके पर पहुंचकर बाल सुधार गृह में मौजूद अव्यवस्था और खामियों में सुधार की बात कही है। उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा कि यहां की अव्यवस्थाओं के चलते उन्हें अपना बेटा खोना पड़ा है लेकिन अब ऐसा नहीं होना चाहिए।

व्यवस्थाओं में इतनी सुधार की गुंजाइश तो है ही जिससे यहां रहने वाले बच्चे इस तरह का कदम ना उठाएं और उनकी सुरक्षा पर निगाह रखी जाए। वैसे कहने को तो यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं,लेकिन उनकी निगरानी करने वाला कोई नहीं है। शाम के बाद सब अपने आप में व्यस्त हो जाते हैं और बच्चों को खाना खिलाने के बाद वे क्या कर रहे हैं इस पर खास ध्यान नहीं दिया जाता । भले ही क्षेत्र प्रतिबंधित हो लेकिन यहां सुरक्षा की व्यवस्था हमेशा आलोचना का विषय रही है । एक बार फिर खामियां उजागर होने के बाद अधिकारी अपना दामन बचाने पूरी ताकत लगा रहे हैं।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...