
जुगनू तंबोली
रतनपुर – विश्व आदिवासी दिवस एवं सावन उत्सव के अवसर पर महिलाओं में उत्साह का माहौल है इस अवसर पर रतनपुर की महिलाओं के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें सभी महिलाएं द्वारा आदिवासी वेशभूषा में विश्व आदिवासी दिवस और सावन उत्सव को बड़े धूमधाम से एकत्रित होकर मनाया गया, आज के इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए अनु चंदेल ने कहा कि पूरे विश्व में आदिवासी महिलाएं अपनी संस्कृति को बचाने के लिए एकजुट हो रही हैं और अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हैं वे अपनी विशेष सांस्कृतिक पहचान के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं और अपने संघर्षों के बावजूद अपनी संस्कृति को बचाए रखने में सफल रही हैं आदिवासी महिलाएं न केवल अपने समुदाय की सुरक्षा के लिए लड़ रही हैं, बल्कि वे अपने अधिकारों के लिए भी लड़ रही हैं और अपनी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए काम कर रही हैं इसी उत्साह एवं संस्कृति को बढ़ाएं रखने की जरूरत है इस अवसर पर रतनपुर के महिलाओं ने आदिवासी वेशभूषा जिसमें परंपरागत साड़ियां पहनकर एवं आदिवासी नृत्य किया
एवम् इस आदिवासी विश्व दिवस को मनाया गया इस आदिवासी विश्व दिवस को सफल बनाने के लिए अन्नपूर्णा चंदेल, अनुराधा जायसवाल, सरिता जायसवाल, गुंजा जायसवाल , सरला जायसवाल , कविता जायसवाल , निशु कश्यप, सुषमा केसरवानी , निधि जायसवाल नम्रता जायसवाल, मुस्कान गहलोत , पुष्पा , पूजा गुप्ता, मंजू गुप्ता, कल्पना शर्मा, लता कश्यप , नीलू मानिक, शारदा यादव, सुनीता सिंह, सुनीता यादव, मोना ठाकुर ,इत्यादि महिलाओं ने मिलकर सावन उत्सव एवं आदिवासी विश्व दिवस को धूमधाम से मनाया गया, जहाँ सावन सुंदरी के रूप में अन्नपूर्णा चंदेल चुनी गई एवं आदिवासी नृत्य में सरिता जायसवाल प्रथम स्थान पर रहीं, जिसके लिए दोनों को पुरस्कृत कर उपहार दिया गया।