
रमेश राजपूत
बिलासपुर – लोकसभा चुनाव में जहाँ भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा बहुत पहले ही हो चुकी है वही अब कही जाकर कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम की तय हो पाए है। मंगलवार को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 4 और तमिलनाडु के 1 सीट के लिए कुल 5 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है, जिसमें बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव,
सरगुजा से शशि सिंह, रायगढ़ से मेनका देवी सिंह और कांकेर से बीरेश ठाकुर को टिकट दिया गया है, जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ में भी भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है।