उदय सिंह
पचपेड़ी – जिले में पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसमें पचपेड़ी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर एक बाइक चालक को पकड़ा है जिसके कब्जे से 40 लीटर 800 एमल कच्ची महुआ शराब को जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान महेश गोड़ पिता जग्गू गोड़ उम्र 24 साल निवासी सेमरिया थाना पामगढ़ के रूप में हुई है
जिससे एक बाइक महंगी बाइक कीमती 1 लाख रुपए को भी जब्त किया गया है। जिसके खिलाफ़ धारा 34(2), 59क आब.एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।