रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के चकरभाठा थाना इलाके में एक बार फिर डायल 112 टीम ने एक युवक को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया है, जानकारी के अनुसार डायल 112 की टीम को जानकारी मिली कि ग्राम नगरौडी में एक युवक अज्ञात कारणों से जहर खा लिया है जिसकी हालत बहुत गंभीर है। जिसे देखते हुए चकरभाटा डायल 112 टीम तत्काल मौके पर पहुंची और अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए , पीड़ित व्यक्ति को उसके परिजन के साथ डायल 112 वाहन से सीएचसी बिल्हा में भर्ती कराया,जहां तत्काल उपचार मिल जाने से युवक की जान बच गई। जिसके बाद फोन पर घटना की जानकारी देने वाले और जहर सेवन करने वाले के परिजनों ने बिलासपुर पुलिस एवं चकरभाटा डायल 112 के आरक्षक 1495 त्रिलोक सिंह एवं चालक रवि साहू का धन्यवाद किया, वही पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर द्वारा उक्त स्टाफ को पुरस्कृत किया गया