
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर- रतनपुर के सुलेमान खान ने ओपन मुंगेली मैराथन 5 किलोमीटर का दौड़ जीतकर मैराथन दौड़ में अपना दबदबा कायम किया है इस संबंध में जानकारी देते हुवे व्यायाम शिक्षक ओमकार जायसवाल ने बताया कि मुंगेली में आयोजित ओपन मुंगेली मैराथन दौड़ के 5 किलोमीटर रेस में राष्ट्रीय धावक पीर मोहम्मद के बेटे सुलेमान खान ने अन्य राज्यो से आये लगभग 200 धावकों को पछाड़कर मैराथन दौड़ जीतकर बिलासपुर जिले व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया,
दौड़ लोगो मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए मुंगेली मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था इस मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर सुलेमान द्वितीय स्थान पर भोपाल के समीर गौड़ व तृतीया स्थान पर दुर्ग के मूलचंद साहू रहे विजेता धावकों को मुख्य अतिथि मुंगेली जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के द्वारा विजेता सुलेमान को 5000 रु मैडल व दूसरे स्थान वाले को 3000 रु व मैडल व तीसरे स्थान वाले को 2000 रु व मैडल प्रदान किया
सुलेमान की उपलब्धि पर राष्ट्रीय धावक पीर मोहम्मद , कामता यादव, प्रेम सिंह पोर्ते, राजेन्द्र जगत (प्राचार्य) आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है