
रियाज असरफी

बिलासपुर- सीपत एनटीपीसी के पावर प्लांट से निकले वाले रासायनिक पानी के झाग से बनने वाले सिनोस्फीयर का अवैध रूप से परिवहन किये जाने का मामला सामने आया है, हालांकि की इस मामले में एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा कोई भी स्पष्ट जानकारी नही दी गई है, लेकिन सीपत पुलिस ने इस मामले में 3 ट्रकों को पकड़ा है, जिसमें बोरियों में यह रासायनिक वेस्ट भरा हुआ है।

जानकरों के अनुसार इस रासायनिक वेस्ट की बाहर डिमांड है, जिसकी अच्छी कीमत मिलती है, लिहाज़ा इस मामले को अवैध परिवहन की आशंका पर पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए वाहनों में लाखों का माल होने का अनुमान लगाया जा रही है, वही पुलिस मामले में वाहन मालिक और पूर्व ठेकेदार से दस्तावेज मंगा जांच करने की बात कह रही है।

फ़िलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से नए तरह के व्यापार का खुलासा हुआ है, जो लाखों की कमाई का रास्ता बना हुआ है। बहरहाल पुलिस दस्तावेजों की जांच कर तह तक जाने की जानकारी दे रही है,

जिसमें कई रसूखदारों के हाथ भी पकड़ में आ सकते है।
