मुंगेली

UPSC परीक्षा में सलेक्ट होने की झूठी खबर फैलाने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज..कलेक्टर भी खा गए धोखा…फिर ऐसे खुला राज

रमेश राजपूत

मुंगेली – यूपीएससी परीक्षा में सलेक्शन होने का फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुंगेली नायब तहसीलदार अंकित सिंह ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि 16.04.2024 मेरे व्हाट्स ऐप नम्बर पर मो० नं० से जो कि श्रवण सोनी नाम के व्यक्ति का है, से एक मैसेज फोटो सहित प्राप्त हुआ जिसमें मनोज का यू०पी०एस०सी० परीक्षा वर्ष 2023 में 120 रैंक आना बताया गया। पुछने पर जानकारी मिली की मनोज कुमार सुरीघाट मुंगेली का रहने वाला है। पटवारी पल्लवी भास्कर से जानकारी लेने पर मनोज कुमार नाम का व्यक्ति सुरीघाट का निवासी बताया गया। मेरे द्वारा एसडीएम मुंगेली को उक्त जानकारी व्हाट्स ऐप के माध्यम से मिलना बताया गया और पल्लवी भास्कर के द्वारा मनोज कुमार के दोस्त राजेन्द्र साहू को मोबाईल पर संपर्क किया गया जिसमें राजेन्द्र साहू के द्वारा भी मनोज कुमार का यू०पी०एस०सी० में 120 रैंक के साथ सलेक्शन होने की बात कही गई। एसडीएम मुंगेली एवं मेरे द्वारा पल्लवी के मोबाईल के माध्यम से राजेन्द्र साहू के दोस्त मनोज कुमार से बात की गई जिसमें मनोज कुमार के द्वारा यू०पी०एस०सी० परीक्षा वर्ष 2023 में 120 रैंक के साथ सलेक्शन होने की बात को स्वीकार किया गया। तत्पश्चात मनोज कुमार को पल्लवी के माध्यम से संपर्क करने पर उसके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो से मिलने की ईच्छा जाहिर की गई ताकि वो अपने यू०पी०एस०सी० में 120 रैक आने की सूचना व्यक्तिगत रूप से मिलकर दे सके। मनोज कुमार अपने दोस्त राजेन्द्र साहू, श्रवण सोनी के साथ कलेक्ट्रेट परिसर मुंगेली आया एवं जिले के वरिष्ठ आधिकारियो से मुलाकात किया। मनोज कुमार के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के समक्ष यू०पी०एस०सी० परीक्षा वर्ष 2023 में 120 रैंक के साथ सलेक्शन होने की बात को स्वीकार किया गया। एवं अपने बारे में अन्य चर्चा की गई। वरिष्ठ अधिकारियो से मिठाई एवं सम्मान लिया गया। इसके साथ ही मनोज कुमार के द्वारा और अधिक पुरस्कृत होने की मंशा वरिष्ठ अधिकारियो के समक्ष दिखाई गई। मनोज कुमार पर संदेह होने के बाद मनोज कुमार से उसका एडमिट कार्ड मांगा गया तब उसके द्वारा एडमिट कार्ड अपने घर पर होना बताया गया पश्चात मै, मिडिया कर्मीयो तथा समर्थ थवाईत नायब तहसीलदार मुंगेली, पटवारी पल्लवी भास्कर और अन्य लोग मनोज कुमार के घर गये। घर पर उसके द्वारा गुमराह करते हुये एडमिट कार्ड अन्य किसी स्थान पर होने एवं नही मिलने की बात कही गई करीब दो घंटे इंतजार और बातचीत करने के बाद उसने एडमिट कार्ड नही होने की बात स्वीकार की। संदेह गंभीर होने पर पुछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि मैं अपने दोस्तो राजेन्द्र समूह, श्रवण सोनी के साथ कलेक्टर कार्यालय जाकर अधिकारियो से और अन्य सर मैम लोग जो वहां उपस्थित थे, उन्हे अपने यू०पी०एस०सी० के रिजल्ट के बारे में गलत सूचना देते हुये, छल करके भ्रम पैदा करते हुये बताया कि मेरा सलेक्शन यू०पी०एस०सी० परीक्षा वर्ष 2023 में हो गया है और आल ओवर 120 रैंक आया है। मनोज कुमार के द्वारा स्वीकार किया गया कि उसने सभी अधिकारियो को गुमराह किया है अपने यू०पी०एस०सी० में 120 रैंक आने के बारे में झूठ बोलकर छल किया है। उसके द्वारा स्वीकार किया गया कि मैने वर्ष 2023 में यू०पी०एस०सी० का प्री एक्जाम दिया था, मेरा प्री नही निकला था । दिनांक 16.04.2024 को यू०पी०एस०सी० का फाईनल रिजल्ट आया तो उसमें किसी दूसरे का नाम मनोज कुमार था उसे मैं अपने दोस्तो, घर वालो अधिकारियो एवं अन्य लोगो को यू०पी०एस०सी० रिजल्ट में 120 रैंक में लिखित मनोज कुमार मैं हूं का भ्रम पैदा कर सभी के साथ छल किया। मेरा सलेक्श्न यू०पी०एस०सी० में हो गया है कहकर लगातार झूठ बोलता रहा और गुमराह करता रहा और किसी अन्य मनोज कुमार को स्वयं मनोज कुमार बताकर झूठा दावा करते हुये छल करता रहा। अतः उक्त व्यक्ति के द्वारा किसी अन्य मनोज कुमार को स्वयं मनोज कुमार के होने का दावा करते हुये यू०पी०एस०सी० परीक्षा वर्ष 2023 में 120 रैंक लाने की झूठी खबर फैलाने, छल करने, भ्रम पैदा, करने और गुमराह करने के कारण उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। मामले में पुलिस ने मनोज कुमार , राजेन्द्र साहू , श्रवण सोनी के खिलाफ धारा 34-IPC, 419-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है

error: Content is protected !!
Letest
हाईकोर्ट:- बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति की चुनाव प्रक्रिया रद्द कराने पेश याचिका खारिज। शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने कलेक्टर ने जारी किए दिशा निर्देश...मुख्यमंत्री कांफ्रेंस के बाद अब कड़ाई शुर... यातायात बाधित करने वाली बसों को किया गया जब्त....निगम प्रशासन ने की कार्रवाई स्कूलों में अवकाश पर लगी मुहर....दशहरा, दीपावली और शीतकालीन में 6-6 दिनों की मिली छुट्टियां, निगम मंडलों में नियुक्ति शुरू....विधायकों को मिली जिम्मेदारी बाइक चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे...3 आरोपियों के कब्जे से 10 गाड़ियां और पार्ट्स जब्त, सीपत पुलिस ने... शासन के खिलाफ़ बोलने पर तहसीलदार पर गिरी गाज.....विभाग ने किया सस्पेंड, तहसीलदार ट्रांसफर में अनियमित... VIDEO :- कांग्रेसियों के पुतला दहन के दौरान जिला अध्यक्ष झुलसे…पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बुझाई आग…... ईमारती लकड़ी का अवैध कारोबार करने वाले 2 आरोपियों के घर पुलिस ने मारी रेड...लाखों की लकड़ी बरामद खाने को लेकर हुए विवाद में पति ने पीट पीटकर पत्नी को उतारा था मौत के घाट....पुलिस ने ऐसे किया खुलासा