रायगढ़

व्यापारी की चोरी हुई मोबाईल से 17 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी…. 2 शातिर आरोपी झारखंड से गिरफ्तार,

भुवनेश्वर बंजारे

रायगढ़ – व्यापारी का मोबाइल चोरी कर उसके खाते से 17 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल सहित तकनीकी उपकरणों को बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार दानीपारा निवासी गौरीशंकर बेरीवाल ने 4 अप्रैल को कोतवाली थाने में में शिकायत दर्ज कराई कि उनका मोबाइल 30 अक्टूबर 2024 को संजय कॉम्प्लेक्स में खो गया था, जिसका सिम उन्होंने तुरंत बंद करवा दिया था। बाद में उन्हें तब हैरानी हुई जब 28 मार्च 2025 को बैंक से जानकारी मिली कि उनके खाते से 30 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच 17,16,552 रुपये की निकासी हो चुकी है, जबकि उन्होंने ऐसा कोई लेन-देन नहीं किया था। जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी। जिसपर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर साइबर सेल ने तकनीकी विश्लेषण करते हुए मनी ट्रांसफर में प्रयुक्त आईपी एड्रेस और सिम की लोकेशन ट्रेस किया। जांच में सामने आया कि मोबाइल झारखंड के साहेबगंज जिले में मुकेश चौधरी नामक व्यक्ति के पास इस्तेमाल हो रहा है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली और साइबर सेल की विशेष टीम गठित कर झारखंड रवाना किया। स्थानीय पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी मुकेश चौधरी और उसके साथ अपराध में शामिल आरोपी सुरेश चौधरी को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से ठगी के लिए नेट उपलब्ध कराया गया मोबाइल और प्रयुक्त मोबाइल जब्त किए गए हैं। जांच में सामने आया कि आरोपीगण ऑनलाइन ठगी के लिए नयी तकनीक उपयोग करते थे। पुलिस अब दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जानकारी जुटा रही है। फिलहाल दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...