
रमेश राजपूत

बिलासपुर – न्यायधानी में शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजो के मौत के मामले में राहतभरी खबर आई है। जिले में शनिवार को केवल एक ही कोविड मरीज के मौत होने की पुष्टि हुई है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 144 हो गई है। बताया जा रहा है शनिवार को जिस मरीज की मौत हुई है। वह तिफरा का रहने वाला 55 वर्षीय व्यक्ति है। जिसे कोविड पॉजिटिव आने के बाद 24 सितंबर को कोविड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहाँ उसकी तबीयत बिगड़ने पर शनिवार को उसे कोविड हॉस्पिटल से आरबी हॉस्पिटल रैफर किया गया था।

लेकिन हॉस्पिटल पहुँचने से पहले ही मरीज की मौत हो गई थी। हॉस्पिटल के डॉक्टरो ने जांच के बाद मरीज को मृत घोषित कर दिया है। इसी तरह शुक्रवार देर रात नगोई सरकण्डा में रहने वाले 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत सिम्स में हुई है। इसके अलावा सिम्स हॉस्पिटल में अमेरी निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत शनिवार शाम हुई है। हालाकि अब तक मरीज की कोविड रिपोर्ट नही आई है। डॉक्टरो के अनुसार मरीज की एंटीजन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

जबकि आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकि है। जिसके आने के बाद ही डेड बॉडी के दाह संस्कार को लेकर निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा जांजगीर के गिधौरी में रहने वाले 46 वर्षीय संक्रमित मरीज ने भी महादेव हॉस्पिटल में दम तोड़ है।