
आखिर कहां गया यह विशालकाय तिरंगा ? यह हर कोई जानना चाहता है
आकाश दत्त मिश्रा
मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना ने अपना वादा पूरा करते हुए पाकिस्तान के भीतर घुसकर तबाही मचा दी। आतंक के गढ़ को नेस्तनाबूद कर दिया। पुलवामा की घटना के बाद जहां देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल था वही इस बदले की कार्यवाही के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया। हर भारतीय के लिए यह गौरव का दिन था। देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली गई ,आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी गई, तो वहीं बिलासपुर में भी इस कामयाबी का जश्न मनाने जो लोग रिवर व्यू पहुंचे तो उन्हें झटका सा लगा ।दरअसल कुछ महीनों पहले रिवर व्यू में 167 फीट मुझे स्तंभ पर विशालकाय तिरंगे को फहराया गया था ।देश भक्ति का जज्बा लिए लोग यहां इकट्ठा तो हुए लेकिन उन्हें उस वक्त निराश होना पड़ा जब उन्होंने देखा कि रिवर व्यू से विशालकाय तिरंगा गायब है।
लोग आपस में ही इस विषय पर बातचीत करते देखे गए। लेकिन कोई बताने वाला नहीं था कि आखिर यह तिरंगा यहां से कैसे गायब हो गया। इसे निगम ने खुद उतार लिया या फिर किसी और वजह से उतारा गया ,यह स्पष्ट नहीं हो पाया रिवर व्यू पहुंचे लोगों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि आज का दिन भारतीयों के लिए गौरव का दिन है और हम सब तिरंगा के नीचे इकट्ठा होकर मातृभूमि के प्रति अपनी भावनाओं के इजजार के लिए पहुंचे थे लेकिन इस दिन रिवर व्यू में हमेशा मौजूद रहने वाला वाले तिरंगे झंडे के गायब रहने से सबको घोर निराशा हुई ।आखिर कहां गया यह विशालकाय तिरंगा ? यह हर कोई जानना चाहता है।