
रमेश राजपूत
बिलासपुर – गर्मी के सीजन में अक्सर मानवीय संवेदनाओ को ध्यान में रखते हुए प्यासों के लिए स्थानीय सामाजिक संगठनो द्वारा प्याऊ का संचालन किया जाता है, इस सीजन भी शहर में प्याऊ की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए दिव्य ज्योति जनकल्याण समिति द्वारा निःशुल्क प्याऊ का संचालन शुरू किया गया है, जिनके द्वारा विगत 2 वर्षों से जनकल्याण के कार्यो को संचालित किया जा रहा है। शुक्रवार को सरकंडा बहतराई चौक में भी प्याऊ की शुरुआत की गई है, जहाँ सरकंडा थाने के एसआई राकेश कुमार और संस्था की प्रमुख ज्योति सिंह ठाकुर सहित संस्था की साथी सदस्य उपस्थित रही। जहाँ उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था दिव्य ज्योति जनकल्याण समिति द्वारा की गई है वही अन्य सामाजिक कार्य जैसे वृद्धा आश्रम, बच्चों के आश्रम में जरूरत के सामान और सहयोग पहुँचाया जाता है। तेज गर्मी में शीतल जल मिलने से हर कोई तृप्त हो जाता है, मानव सेवा की मंशा रखने वालो के लिए यह सुनहरा अवसर है, जिसमें ज्योति सिंह अपनी संस्था के माध्यम सामने आकर अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही है।