
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अभिषेक नगर निवासी अभिषेक साहू 24 वर्ष के साथ ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि 31 मई 2025 को उसके व्हाट्सएप पर स्वयं को प्रिया शर्मा बताने वाली महिला ने संपर्क किया। उसने एनएसई में एचआरए पद पर कार्यरत होने का दावा कर टेलीग्राम लिंक भेजा और “घर बैठे पैसा कमाओ” योजना के तहत रेटिंग और ट्रेडिंग टास्क करने का प्रलोभन दिया। प्रारंभिक कार्य में कुछ लाभ मिलने पर पीड़ित को भरोसा हो गया और उसने गूगल पे व फोन पे के माध्यम से बार-बार रकम जमा करना शुरू किया।आवेदक के अनुसार 1 जून से 3 जून तक विभिन्न चरणों में 1,000 से लेकर 98,000 रुपये तक की रकम जमा कराई गई। इस तरह कुल 2 लाख 37 हजार रुपये पीड़ित व उसके रिश्तेदारों से आरोपियों के बताए खातों में ट्रांसफर किए गए। बाद में आरोपियों ने 4 लाख 21 हजार रुपये का मुनाफा दिखाते हुए रकम निकालने के लिए 20 प्रतिशत टैक्स 70,240 रुपये अतिरिक्त जमा करने का दबाव बनाया। इसी बीच पीड़ित को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उसने 4 जून को साइबर सेल तारबाहर में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल जांच के बाद 16 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी। जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धारा 318(4)-BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।